Adam Zampa ruled out of IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर एडम जम्पा चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइज ने उनकी जगह पर कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को साइन किया है. आईपीएल ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में इस बदलाव की घोषणा की. रविचंद्रन थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन वे मुख्य रूप से टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें:
CSK vs LSG: चेन्नई की जीत के बाद भी एमएस धोनी नहीं हुए खुश, मैच के बाद बोले- बॉलिंग में हमने अच्छा किया लेकिन...
कौन हैं स्मरण रविचंद्रन?
आईपीएल ने एक बयान में कहा, "स्मरण रविचंद्रन ने 7 प्रथम श्रेणी मैच, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं उन्हें 30 लाख रुपए में SRH में शामिल किया गया है." रविचंद्रन आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में नहीं बिके, लेकिन उसके तुरंत बाद उनके प्रदर्शन ने कई फ्रेंचाइज को अपने फैसले पर पछतावा करने पर मजबूर कर दिया होगा. उन्होंने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मैच जीतने वाला शतक बनाया और रणजी ट्रॉफी में और भी शतक बनाए. वहीं महाराजा ट्रॉफी में 43.14 की औसत और 145.19 की स्ट्राइक रेट से 302 रन ठोके थे.
रविचंद्रन कथित तौर पर वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्री-सीजन नेट्स का हिस्सा थे और कोच को भी प्रभावित कर रहे थे. SRH की बल्लेबाजी लाइन-अप कितनी मजबूत है, इसे देखते हुए उन्हें तुरंत SRH टीम में मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन अगर मौका दिया जाए तो वो कमाल दिखा सकते हैं.
आयुष म्हात्रे ने गायकवाड़ को किया रिप्लेस
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को चुना है, जो कोहनी के फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी मैच और सात लिस्ट ए गेम खेले हैं, जिसमें उन्होंने 962 रन बनाए हैं. पिछले साल लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज का यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले 17 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को 30 लाख रुपये में CSK में शामिल किया गया. मुंबई से दूर विरार के रहने वाले म्हात्रे, जिन्होंने अभी तक प्रतिस्पर्धी टी20 क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेला है उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में 2024/25 पुरुष अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए तीन मैचों में 176 रन भी बनाए और हाल ही में सीएसके के साथ मिड-सीजन ट्रायल में भी भाग लिया था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT