CSK vs RR: वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद एमएस धोनी के छुए पैर, सामने आया दिल खुश करने वाला Video

वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली और अर्धशतक उड़ाया. इससे राजस्थान रॉयल्स ने एक आसान जीत के सात आईपीएल 2025 से विदाई ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वैभव सूर्यवंशी और एमएस धोनी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी की उम्र 14 साल है जबकि एमएस धोनी 43 साल के हैं.

वैभव सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले क्रिकेटर हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए मुकाबले में उसे जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला था और उसने 17 गेंद बाकी रहते इसे हासिल कर लिया. राजस्थान की जीत में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 57 रन की पारी खेली. वैभव ने 33 गेंद खेली और चार चौके व इतने ही छक्के उड़ाए. मैच खत्म होने के बाद एक ऐसी घटना मैदान में देखने को मिली जिसने सबका दिल खुश कर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छू लिए. जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब यह वाक्या हुआ.

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड 430 विकेट वाले बॉलर का करा रहा टेस्ट डेब्यू, मगर विराट कोहली के संन्यास की वजह से नहीं पूरा नहीं होगा यह सपना

सूर्यवंशी ने जब धोनी के पैर छुए तो दोनों के बीच बातचीत भी हुई. दोनों की आवाज तो सुनाई नहीं दी. लेकिन ऐसा लगा जैसे धोनी इस युवा खिलाड़ी की उसके खेल के लिए तारीफ कर रहे हों. सूर्यवंशी दिग्गज क्रिकेटर की बात का जवाब देते हुए सिर हिलाकर सहमति देते दिखे. वैभव 14 साल के हैं जबकि धोनी की उम्र 43 की हो चुकी है. दोनों के बीच 29 साल का अंतर है.

वैभव सूर्यवंशी का कैसा रहा आईपीएल 2025 में खेल

 

बिहार से आने वाले सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्हें राजस्थान ने ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में लिया था. वैभव ने 14 साल की उम्र में अपने खेल से कमाल कर दिया. उन्होंने इस सीजन एक फिफ्टी और एक शतक लगाया है. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सैकड़ा लगाया था. इसके जरिए वह सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. इस सीजन उन्होंने सात मैच खेले और 36 की औसत व 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए.

IPL 2025 के बीच इस दिग्गज ने छोड़ा रॉयल्स का साथ, 13 साल बाद किया अलग होने का फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share