कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा खुलासा किया है. वरुण ने कहा कि वो आईपीएल 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं. वरुण से जब पूछा गया कि आईपीएल 2025 में वो किन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाना चाहते हैं तो वरुण ने सबसे पहले रोहित और विराट का नाम लिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें:
इन 5 बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं वरुण
जियो हॉटस्टार 'जेन बोल्ड' पर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, मैं किसी भी बल्लेबाज का विकेट लेना चाहूंगा जो फॉर्म में होगा. हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव. ये सभी बल्लेबाज स्टार खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुझे काफी खुशी होगी अगर मैं इन बल्लेबाजों को आउट कर देता हूं.
स्पिनर ने अब तक दो मैचों में कुल तीन विकेट लिए हैं. ऐसे में इस स्पिनर के पास मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार और रोहित शर्मा को आउट करने का मौका होगा. 33 साल का ये स्पिनर फिलहाल धांसू फॉर्म में है. हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
मैं बेसिक्स पर ध्यान देना चाहता हूं: वरुण
वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी से क्या सीख मिली, इसको लेकर उन्होंने कहा कि, मेरे लिए पिछला टूर्नामेंट शानदार रहा था लेकिन एक बार फिर मुझे स्क्रैच से शुरू करना होगा. क्रिकेट आपको यही सिखाता है. आप दो या तीन टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन अगले टूर्नामेंट में आपको फिर जीरो से शुरुआत करना होता है. ऐसे में मैं फिलहाल इसकी ही तैयारी कर रहा हूं.
चक्रवर्ती ने अंत में कहा कि, मैंने अब तक जो भी सीखा है वो यही है कि आपको चीजें एकदम सिंपल रखनी होती है. आपको कुछ अलग करना होता है. कभी भी मैजिक बॉल मत डालो या फिर कुछ चमत्कार मत करो. आपको बस अपनी बेसिक्स पर रहना होता है और अच्छा करना होता है. आपको अपने प्लान मैच में लेकर चलने होते हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT