विराट कोहली ने RCB के साथ खेलने की पूरी योजना का किया खुलासा, इतने साल तक रहेंगे बेंगलुरु फ्रेंचाइज का हिस्सा

आरसीबी ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है. आरसीबी के पास ऑक्शन के दौरान 83 करोड़ रुपये का बजट रहेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli in this frame

Highlights:

विराट कोहली 2008 में आरसीबी का हिस्सा बन गए थे.

विराट कोहली 8 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से आठ हजार से ज्यादा आईपीएल रन बना चुके हैं.

विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि वह 2027 तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 20 साल तक खेलने का उनका मकसद है. उन्हें इस फ्रेंचाइज ने 21 करोड़ रुपये की मोटी रकम में मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. 36 साल के इस खिलाड़ी के खेल में 2019 के बाद से गिरावट देखने को मिली है. हालांकि पिछले आईपीएल ऑक्शन में उन्होंने काफी रन बनाए थे. वे 2008 से आरसीबी का हिस्सा हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे आठ शतक और 55 अर्धशतक की मदद से आठ हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

कोहली ने 'RCB Bold Diaries' से बातचीत में बताया कि वे 2027 तक आरसीबी के लिए खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'इस साइकल के बाद मुझे आरसीबी के लिए खेलते हुए 20 साल हो जाएंगे और यह अपने आप में काफी खास अहसास है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने साल तक एक ही टीम के लिए खेलूंगा लेकिन साल दर साल यह रिश्ता खास होता गया.' 

कोहली बोले- ऑक्शन में मजबूत स्क्वॉड बनाएंगे

 

कोहली ने जोर देते हुए कहा कि वह खुद को किसी और फ्रेंचाइज के लिए खेलते हुए नहीं देखते. उन्होंने कहा, 'मैं खुद को आरसीबी के अलावा कहीं और नहीं देखता और मुझे खुशी है कि मैं इस टीम में आया. मैं काफी उत्साहित हूं कि मुझे ऑक्शन में एक नई मजबूत स्क्वॉड बनाने का मौका मिलेगा. एक टीम और फ्रेंचाइज के तौर पर हम इसका इंतजार कर रहे हैं.' आरसीबी ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले कोहली के अलावा रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है. आरसीबी के पास ऑक्शन के दौरान 83 करोड़ रुपये का बजट रहेगा.

कोहली बोल्- आईपीएल जीतने को जोर लगा देंगे 

 

आरसीबी अभी तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. इस फ्रेंचाइज ने तीन बार फाइनल खेला है लेकिन हर बार ट्रॉफी दूर रह गई. आगामी सीजन से पहले कोहली ने फैंस से वादा किया कि आरसीबी खिताब जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा, 'हम अपनी तरफ से पूरा जोर लगा देंगे और अपने खेलने के तरीके से सबको गर्व कराने की कोशिश करेंगे. '

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share