विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में धांसू बल्लेबाजी की. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में कोहली पहली गेंद से ही लय में दिखे. विराट ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. इस बीच मैदान पर उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसने सभी को चौंका दिया. विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को धक्का दिया और हार्दिक पंड्या को बल्ले से मारने का इशारा किया.
ADVERTISEMENT
विराट ने बुमराह को दिया धक्का
कोहली ने बुमराह का स्वागत छक्के के साथ किया. पेसर के पहले ही ओवर में कोहली ने ये कारनामा किया. जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद चोट से पूरी तरह रिकवरी करने के बाद मैदान पर उतरे.विराट कोहली इस दौरान अपनी बैटिंग में पूरी तरह फोकस थे. 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर पाटीदार ने शॉट खेला और तभी बुमराह ने इसे रोक दिया और कोहली को रनआउट करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान वो चूक गए. ऐसे में उन्होंने कोहली की तरफ देखा और कोहली ने हंसी मजाक में उनके कंधे पर मारा.
वहीं बीच मैच में ओवर खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या दूसरे छोर पर जा रहे थे. तभी उन्होंने विराट कोहली को क्रॉस किया. ऐसे में विराट ने उन्हें बल्ले से मारने की कोशिश की और फिर दोनों हंसने लगे. इसके तुरंत बाद कोहली को सूर्यकुमार यादव के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया.
विराट कोहली की पारी की बात करें तो कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन ठोके. विराट ने मुंबई के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. आरसीबी ने पावरप्ले में 73 रन ठोके. इस दौरान दूसरे छोर से 37 रन ठोकने वाले देवदत्त पडिक्कल ने उनका साथ दिया. कोहली ने सिर्फ 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. वहीं उन्होंने 13000 रन भी पूरे किए. विराट ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 221 रन ठोके.
ये भी पढ़ें:
पंजाब किंग्स स्टार फुटबॉलर के पीछे पड़ी, श्रेयस अय्यर के प्लेयर्स की रिकवरी के लिए उठाया ऐसा कदम
ADVERTISEMENT