भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो चुका है और भारतीय टीम 462 रन बना आउट हो चुकी है. न्यूजीलैंड को अब पहला टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 107 रन बनाने हैं. भारत के हाथों से ये मैच फिसल सकता है क्योंकि मैच में अभी आखिरी दिन बचा हुआ है. हालांकि आखिर दिन बारिश के चलते मैच का पूरा मजा खराब हो सकता है. लेकिन अगर बारिश नहीं हुई तो भारतीय गेंदबाजों के पास भी 10 विकेट लेने का मौका है. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान सरफराज खान के 150 रन और ऋषभ पंत के 99 रन थे. हालांकि इस बीच जो एक बल्लेबाज पिछले 8 महीनों से टेस्ट क्रिकेट में नॉटआउट रहा है वो भी आखिरकार आउट हो गया.
ADVERTISEMENT
9 महीनों में 11 बार नॉटआउट रहे
हम यहां मोहम्मद सिराज की बात कर रहे हैं. सिराज अक्सर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में डेब्यू किया था और इस मैच में भी सिराज नॉटआउट रहे थे. इसके बाद 25 जनवरी 2024 को सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में टेस्ट खेला और वहां वो स्टम्प्ड आउट हुए. लेकिन तब से लेकर पिछले 9 महीनों में सिराज ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें वो नॉटआउट रहे हैं. इस दौरान 5 बार ही उनकी बैटिंग आ पाई. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान आउट हो गए. ऐसे में आईपीएल के अपने होमग्राउंड पर सिराज का लंबा रिकॉर्ड टूट गया.
मैच की बात करें तो सरफराज खान के जाने के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल रखा था. लेकिन वह भी 99 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए और शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए. पंत ने 99 रन के लिए 105 गेंद खेली और 9 चौके व 5 छक्के लगाए. जिसमें एक छक्का बेंगलुरु मैदान के बाहर भी गया. 433 रन के स्कोर पर जब पंत का विकेट गिरा तो इसके बाद भारत के विकेट गुच्छे के रूप में गिरे. केएल राहुल (12), रवींद्र जडेजा (5), अश्विन (15), कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे भारत के अंतिम छह विकेट 29 रन के भीतर गिरे और टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के ने झटके.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT