IND vs NZ: भारतीय टेस्ट टीम में चार नए चेहरों को पहली बार मिली एंट्री, साउथ अफ्रीका में डेब्यू करने वाले धुरंधर की भी खुली किस्मत

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वॉड के साथ ही ट्रेवलिंग रिजर्व भी घोषित किए हैं. इसके तहत चार खिलाड़ी चुने गए हैं. इनमें से तीन तेज गेंदबाज हैं जबकि एक सीम बॉलिंग ऑलराउंडर है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी हैं.

न्यूजीलैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के उपकप्तान रहेंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 11 अक्टूबर को भारत की टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेले खिलाड़ियों को ही न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना गया है. लेकिन बाएं हाथ के पेसर यश दयाल बाहर हो गए जबकि मोहम्मद शमी अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने स्क्वॉड के साथ ही ट्रेवलिंग रिजर्व भी घोषित किए हैं. इसके तहत चार खिलाड़ी चुने गए हैं. इनमें से तीन तेज गेंदबाज हैं जबकि एक सीम बॉलिंग ऑलराउंडर है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए ये रिजर्व चुने गए हैं. 

सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है. ये तीनों पूरी सीरीज के दौरान स्क्वॉड के साथ रहेंगे और तैयारी में मदद करेंगे. अगर कोई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर होता है तब इनमें से किसी को चुना जा सकता है. हर्षित, नीतीश और मयंक पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड के साथ रहेंगे जबकि प्रसिद्ध टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 2023-24 के साउथ अफ्रीका दौरे से इस फॉर्मेट में कदम रखा था. हालांकि उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. लेकिन वे जिस तरह का उछाल हासिल करते हैं उससे ऑस्ट्रेलियाई पिचेज के हिसाब से मुफीद रहते हैं.

मयंक-नीतीश ने बांग्लादेश सीरीज से किया इंटरनेशनल डेब्यू

 

मयंक और नीतीश ने अभी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. दोनों ने इस दौरान कमाल का खेल दिखाया. मयंक भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के दावेदार हैं. उनके पास कमाल की रफ्तार है और वे 150 से ऊपर बॉलिंग कर सकते हैं. नीतीश सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वे विदेशी दौरों के लिहाज से भारत के लिए अहम रोल निभा सकते हैं. टीम इंडिया ने पहले हार्दिक पंड्या को इस भूमिका के लिए आजमाया. लेकिन वे चोटिल रहते हैं. ऐसे में नीतीश को तैयार किया जा सकता है. दिल्ली से आने वाले हर्षित पेस बॉलर हैं. वे निचले क्रम में उपयोगी बैटिंग भी कर सकते हैं.

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

ट्रेवलिंग रिजर्व


हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share