India ODI Squad: हार्दिक पंड्या को फिट होने के बाद भी भारतीय वनडे टीम में क्यों नहीं मिली

हार्दिक पंड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं. इसके बाद से टीम इंडिया दो वनडे सीरीज खेल चुकी है और हार्दिक को चोट की वजह से बाहर रहना पड़ा है. अब वे इस फॉर्मेट में जून 2026 में ही खेल सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या अभी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के चलते भी हार्दिक पंड्या का वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 3 जनवरी को हो गया. शुभमन गिल की वापसी हुई और वे कप्तान की जिम्मेदारी निभाते दिखेंगे. उनके नेतृत्व में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. लेकिन इसमें सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह नहीं मिली. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं. हार्दिक को इस सीरीज के लिए नहीं चुने की वजह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताई है.

IND vs NZ: भारतीय वनडे टीम से 3 चेहरे बाहर, एक ने तो आखिरी ODI में लगाया था शतक

बीसीसीआई ने बताया कि हार्दिक पंड्या को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने एक मैच में 10 ओवर फेंकने के लिए मंजूरी नहीं दी है. आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके वर्कलोड का ध्यान रखा जा रहा है.

हार्दिक पंड्या ने VHT में भी फेंके केवल दो ओवर

 

हार्दिक 3 जनवरी को ही विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेले. विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दो ओवर बॉलिंग की जिसमें 15 रन बने. इसके आगे उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. हालांकि बैटिंग में उन्होंने कमाल किया. हार्दिक ने सातवें नंबर पर उतरकर 133 रन की धमाकेदार पारी खेली. ये रन 92 गेंद में आए और आठ चौके व 11 छक्के उनके बल्ले से निकले. 

हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से नहीं खेले वनडे मैच

 

हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. इसके बाद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेली लेकिन दोनों से ही हार्दिक बाहर रहे. ऑस्ट्रेलिया दौरे से तो वे चोट की वजह से दूर थे. उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी.

भारतीय वनडे स्क्वॉड

 

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाश‍िंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

अर्शदीप के 'पंजे' में फंसा सिक्किम, 75 पर ढेर करके पंजाब ने 38 गेंद में जीता मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share