Pakistan Super League Drama : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL Drama) के जारी सीजन में जहां कुछ दिन पहले DRS व हॉक-आई को लेकर हंगामा खड़ा हुआ था. वहीं अब एक बार फिर से पाकिस्तान सुपर लीग में मैच के दौरान टेक्नोलॉजी का मजाक बना गया है. कराची किंग्स और क्वेटा के बीच होने वाले मैच के दौरान टेलीवजन पर एक ऐसा डेटा ग्राफिक्स दिखाया गया. जिसका सभी फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया.
ADVERTISEMENT
अजीबो-गरीब कार्ड आया सामने
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और क्वेटा के बीच जब मैच खेला जा रहा था. तभी बाद में बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की टीम को आखिरी दो गेंदों में तीन रन की दरकार रह गई थी. इस पर टेलीविजन स्क्रीन पर जो डेटा दिखाया गया. उसमें कराची के जीतने का प्रतिशत -1 और क्वेटा की जीत का प्रतिशत 101 दिखाने लगा. अब इसी ग्राफिक्स कार्ड का फैंस सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं और क्रिकेट में शायद ऐसा विनिंग प्रतिशत पहली बार देखने को मिला है.
क्वेटा ने 5 विकेट से जीता मैच
वहीं मैच की बात करें तो पीएसएल के मैच में कराची की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 20 ओवरों में 165 रन का स्कोर बनाया जबकि क्वेटा के लिए सबसे अधिक तीन विकेट अबरार अहमद ने लिए. इसके जवाब में क्वेटा के लिए 31 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 52 रन पहले जेसन रॉय ने बनाए. जबकि अंत में शेफरन रदरफोर्ड ने 31 गेंदों में एक चौके और छह छक्के से 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्वेटा की टीम को जीत दिला डाली. क्वेटा की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाने के साथ इस सीजन चौथी जीत दर्ज कर डाली और वह अंकतालिका में आठ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-
Michael Levitt: 10 छक्के, 11 चौके...मैदान पर बल्लेबाज का बवंडर, 49 गेंदों में शतक ठोक रच डाला इतिहास
ADVERTISEMENT