राजस्थान रॉयल्स से धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर नीतीश राणा ने उठाया सवाल, कहा - '14 साल का वो है कि नहीं'

Nitish Rana : दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 सीजन का खिताब अपनी टीम को जिताने वाले नीतीश राणा ने अब वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

नीतीश राणा ने वैभव की उम्र पर उठाया सवाल

दिल्ली प्रीमियर लीग में नीतीश राणा की टीम बनी चैंपियन

आईपीएल 2025 सीजन के दौरान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीता. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक भी ठोका. जिसके चलते वह आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं. इतना ही नहीं वैभव ने आईपीएल करियर का आगाज सिक्स से किया था. अब वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर उनकी टीम से ही आईपीएल खेलने वाले नीतीश राणा ने सवाल कर दिया.

वैभव सूर्यवंशी पर क्या बोले नीतीश राणा ?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 सीजन का टाइटल अपनी टीम वेस्ट दिल्ली लायंस को जिताने वाले कप्तान नीतीश राणा ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा कि वो 14 साल का है कि नहीं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को लेकर नीतीश राणा ने आगे कहा कि उनके लिए तो यही है कि अगले साल वो किस नंबर पर खेलने वाले हैं.

राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को लेकर नीतीश राणा ने आगे कहा कि जैसा वो दिखता है, उसका नेचर वैसा है नहीं. टेलीविजन पर वो काफी एटीट्यूड वाला खिलाड़ी नजर आता . रियल लाइफ में ऐसा कुछ भी नही है. वह काफी सॉफ्ट नेचर वाला खिलाड़ी है.

टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा काम सिर्फ...

नीतीश राणा का करियर

नीतीश राणा की बात करें तो भारत के लिए वह अपने करियर में अभी तक सिर्फ एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय ही खेल चुके हैं. जबकि आईपीएल में उनके नाम 118 मैच दर्ज हैं और इसमें 2853 रन बना चुके हैं. साल 2016 में सबसे पहले नीतीश राणा मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2018 में केकेआर से जुड़े और इस फ्रेंचाइज के लिए सात सीजन यानि साल 2024 तक खेले. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उनको अपने खेमे में शामिल किया और तबसे वह राजस्थान रॉयल्स में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का रोल निभा रहे हैं.

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट पर सामने आई बड़ी रिपोर्ट, 6700 किलोमीटर दूर ऐसा क्या हुआ कि हंगामा मच गया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share