PSL 2024: 4, 4, 6, 6, 4..., शाहीन अफरीदी अपने जिस सीनियर से भिड़े, उसने 5 गेंदों में ही उड़ा दी धज्जियां, 34 रन ठोककर लाहौर के मुंह से छीनी जीत

Iftikhar Ahmed, PSL 2024: मुल्‍तान को जीतने के लिए आखिरी दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी, मगर इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर पहले ही मैच खत्‍म कर दिया

Profile

किरण सिंह

चौका लगातार मुल्‍तान को जीत दिलाने के बाद इफ्तिखार अहमद

चौका लगातार मुल्‍तान को जीत दिलाने के बाद इफ्तिखार अहमद

Highlights:

PSL 2024: मुल्‍तान सुल्‍तान ने लाहौर कलंदर्स को हराया

Iftikhar Ahmed: इफ्तिखार अहमद ने 19वें ओवर में लगाई लगातार 5 बाउंड्री

Iftikhar Ahmed, PSL 2024:  लाहौर कलंदर्स के कप्‍तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) पाकिस्‍तान सुपर लीग के मुकाबले में अपने जिस सीनियर खिलाड़ी से भिड़े, उस बल्‍लेबाज ने उनके मुंह से ही जीत छीन ली. लाहौर और मुल्‍तान सुल्‍तान के बीच पीएसएल का 7वां मैच खेला गया था. जहां लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 166 रन बनाए. मुल्‍तान ने 167 रन के टारगेट को 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. एक समय मुकाबला लाहौर के खाते में जाता दिख रहा था, मगर इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में ही मैस का पूरा पासा पलट दिया. 


मुल्‍तान को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही शाहीन शाह अफरीदी डेविड विली को एलबीडब्‍ल्‍यू करके मुल्‍तान को 5वां झटका दे चुके थे. मुल्‍तान के हाथ से मुकाबला निकला हुआ नजर आ रहा था. 19वें ओवर में अटैक पर जमान खान थे  और उनके ओवर की पहली गेंद डॉट रही, मगर इसके बाद तो अगली पांच गेंदों में इफ्तिखार अहमद ने धज्जियां उड़ाते हुए मैच ही खत्‍म कर दिया. उन्‍होंने अगली दो गेंदों पर दो चौके, फिर लगातार दो छक्‍के और ओवर की आखिरी गेंद पर विनिंग चौका लगाकर लाहौर के मुंह से जीत छीन ली. उन्‍होंने पांच गेंदों में ही 24 रन ठोक दिए. 

 

 

 

अफरीदी से लड़ाई पर क्‍या बोले इफ्तिखार? 

इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) 11 गेंदों पर 34 रन ठोककर नॉटआउट रहे. हालांकि प्‍लेयर ऑफ द  मैच कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान रहे, जिन्‍होंने 59 गेंदों में 82 रन बनाए. इस मुकाबले के दौरान शाहीन और इफ्तिखार अहमद भिड़ भी गए थे. दोनों के बीच बहस भी हुई थी. जीत के बाद  प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इफ्तिखार से शाहीन के साथ हुए झगड़े के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्‍होंने कहा कि ये तो क्रिकेट की खूबसूरती है. थोड़ा गुस्‍से में देखना, फिर खुद का जोश बढ़ाना. इफ्तिखार ने कहा कि वो थोड़ा आक्रामक होकर खेलते हैं. शाहीन उनके जूनियर हैं तो उनके साथ कोई मनमुटाव नहीं हैं. वो तो पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान भी हैं तो उन्‍हें देखना तो बड़ा मुश्किल काम है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 पर बड़ी खबर, टूर्नामेंट के Schedule का 24 घंटे में होगा ऐलान, जानें कब और कहां होगा Live Telecast व Online Streaming?

IND vs ENG, DRS Controversy : राजकोट टेस्ट मैच में जैक क्रॉली के OUT होने पर क्यों मचा था हंगामा? अब सामने आया सच और DRS का पूरा खेल

SIX Sixes in Over : 6,6,6,...छह गेंद में लगातार छह छक्के जड़कर आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने काटा बवाल, विरोधी टीम ने 865 रन बनाकर दिया जवाब, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share