पाकिस्तानी बल्लेबाज ने की स्टीव स्मिथ की एक्टिंग तो पैट कमिंस ने बाउंसर डाल दिया मुंहतोड़ जवाब, सस्ते में लौटना पड़ा पवेलियन, VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कामरान गुलाम ने बीच मैच में स्टीव स्मिथ की एक्टिंग की लेकिन तभी पैट कमिंस ने ऐसी खतरनाक बाउंसर डाली कि उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

Profile

Neeraj Singh

 Kamran Ghulam of Pakistan is dismissed during game one of the Men's One Day International series between Australia and Pakistan

Kamran Ghulam of Pakistan is dismissed during game one of the Men's One Day International series between Australia and Pakistan

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया

कामरान गुलाम को स्मिथ की एक्टिंग भारी पड़ी

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया. हालांकि बाद में पाकिस्तानी बल्लेबाज को अपनी मजाक की कीमत चुकानी पड़ी. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 99 गेंद शेष रहते 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम ने 11 महीने बाद पहला वनडे खेला. गुलाम ने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की और एडम जम्पा की दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया.

गुलाम को स्मिथ की एक्टिंग पड़ी भारी

इसके अगले ओवर में कामरान गुलाम के सामने पैट कमिंस आए. पैट कमिंस ने गुलाम को गेंद फेंकी और गुलाम ने इसे सीधे खेलने की कोशिश की लेकिन वो रन नहीं ले पाए. इस बीच नॉनस्ट्राइकर पर सिंगल लेनी चाही लेकिन तभी गुलाम ने स्टीव स्मिथ की एक्टिंग करते हुए बल्लेबाज को मना कर दिया. गुलाम की एक्टिंग देख पैट कमिंस को भी हंसी आ गई और इसका नतीजा ये रहा कि अगली गेंद पर कमिंस ने इतनी खतरनाक बाउंसर डाली की गुलाम पवेलियन लौट गए. 

 

पाकिस्तान की पहले वनडे में हार

गुलाम का कैच जोश इंग्लिस ने लिया. गुलाम जब आउट हुए तब पाकिस्तान ने 19 ओवरों में 4 विकेट गंवा 70 रन बना लिए थे. मैच की बात करें तो स्टार्क ने अब्दुल्लाह शफीक और सैम अयूब को सस्ते में आउट किया. वहीं बाबर आजम ने 37 और मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी पारी खेली 44 रन ठोके. इसके अलावा नसीम शाह ने कमाल की बल्लेबाजी की और कुल 40 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवरों में सिर्फ 203 रन ही बना पाई. स्टार्क ने कुल 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस ने 2 और सीन एबॉट- जम्पा ने 1 और 2 विकेट लिए. अंत में लाबुशेन के भी पाले में 1 विकेट आए.
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी हालत खराब हो गई जब मैथ्यू शॉर्ट 1 और जेक फ्रेजर मैक्गर्क 16 रन बनाकर चलते बने. लेकिन स्टीव स्मिथ ने 44 और जोस इंग्लिस ने 49 रन ठोके. मीडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. लेकिन अंत में पैट कमिंस ने कप्तानी पारी खेली और 32 रन ठोक टीम को 33.3 ओवरों में जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 2, नसीम शाह ने 1, मोहम्मद हसनैन ने 1 और हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम में पानी पिलाते-पिलाते बना भारत में सीरीज जीत का हीरो, अब निकाला दिल का गुबार- जब से डेब्यू हुआ, ड्रिंक्स...

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने कह दी डराने वाली बात, बोले- अगर वो थोड़ा भी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share