शुभमन गिल 10वीं, हार्दिक पंड्या 8वीं और सूर्या ने बीकॉम तक की पढ़ाई, रोहित-कोहली, बुमराह, जडेजा कहां तक पढ़े-लिखे हैं

भारतीय क्रिकेटर्स दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. लेकिन विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों ने कहां तक पढ़ाई की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Famous Indian cricketers educational qualification: भारतीय क्रिकेट टीम

1/11

|

क्रिकेट की दुनिया में भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से लेकर करोड़ों की आईपीएल सैलरी उन्हें बाकी दुनिया के क्रिकेटर्स से काफी आगे ले जाती है. लेकिन पढ़ाई-लिखाई में भारतीय क्रिकेटर्स पीछे रह जाते हैं. 

टीम इंडिया

2/11

|

भारत के लिए जो भी क्रिकेटर खेले हैं उनमें सबसे ज्यादा पढ़ाई-लिखाई तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश से आने वाले खिलाड़ी करते हैं. दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बाकी उत्तर, पूर्व व पश्चिमी क्षेत्रों से आने वाले क्रिकेटर खेल के चक्कर में पढ़ाई में आगे नहीं जा पाते हैं. जानिए कुछ बड़े क्रिकेटर्स की शिक्षा के बारे में.

Hardik Pandya education qualification: हार्दिक पंड्या

3/11

|

हार्दिक पंड्या उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने आईपीएल के जरिए चमक बिखेरी और क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से हैं. लेकिन घर के हालात के चलते वे ज्यादा पढ़ नहीं पाए. हार्दिक की शिक्षा आठवीं कक्षा तक ही बताई जाती है.

jasprit bumrah education qualification: जसप्रीत बुमराह

4/11

|

भारतीय तेज गेंदबाजी के सूरमा जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों के सबसे बड़े सिरदर्द बने हुए हैं. वे भी पढ़ाई में ज्यादा आगे नहीं जा सके. बुमराह ने हाई स्कूल तक की शिक्षा ली. वे स्कूल की क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए थे और पढ़ाई और खेल दोनों में साथ-साथ आगे बढ़े.

kl rahul education qualification: केएल राहुल

5/11

|

केएल राहुल भी उन भारतीय क्रिकेटर्स में से हैं जिनकी डिग्री ली है. उन्होंने बेंगलुरु के श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से बीकॉम किया है. उनके माता-पिता चाहते थे कि बैंक नौकरी करे लेकिन राहुल क्रिकेटर बन गए.

ravindra jadeja education qualification: रवींद्र जडेजा

6/11

|

रवींद्र जडेजा दुनियाभर के आला दर्जे के ऑलराउंडर्स में शुमार होती है. लेकिन क्रिकेट में रुचि के चलते पढ़ाई से मन उचट गया. बताया जाता है कि स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह से क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया.

rohit sharma educational qualification: रोहित शर्मा

7/11

|

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए. एज लेवल क्रिकेट में रमने के चलते वे 12वीं तक ही पढ़ाई कर पाए. उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया था लेकिन तब भारतीय टीम में जगह मिल गई और इससे उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा.

shreyas iyer education qualification: श्रेयस अय्यर

8/11

|

श्रेयस अय्यर ने भी बीकॉम की डिग्री ले रखी है. वे मुंबई के रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स-इकॉनॉमिक्स से पढ़े हैं. उनकी स्कूल शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल से हुई है.

shubman gill education qualification: शुभमन गिल

9/11

|

शुभमन गिल आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन सकते हैं. इस युवा क्रिकेटर का भी पढ़ाई से नाता जल्द ही टूट गया. बताते हैं कि उन्होंने मैट्रिक यानी 10वीं तक की पढ़ाई की. फिर अंडर 19 टीम के रास्ते टीम इंडिया में दाखिल हो गए.

virat kohli education qualification: विराट कोहली

10/11

|

विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक है. बताया जाता है कि उनकी पढ़ाई-लिखाई 12वीं कक्षा तक है. क्रिकेट के मैदान में उतरने की वजह से वे इससे आगे नहीं पढ़ पाए. विराट कोहली आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में आते हैं. 

suryakumar yadav education qualification: सूर्यकुमार यादव

11/11

|

सूर्यकुमार यादव की गिनती भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स में होती है. मुंबई से आने वाले इस बल्लेबाज ने कॉमर्स में डिग्री ली है. सूर्या मुंबई के पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के छात्र रहे हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp