एक खिलाड़ी जो बुखार की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुआ और तब से बाहर ही चल रहा है. इस दौरान वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 में खेला और उसने सात मैच में 36 विकेट चटकाए. अब वह फिर से टीम इंडिया में वापसी का दावा पेश कर रहा है. बात हो रही है तेज गेंदबाज आवेश खान. जिनकी शानदार बॉलिंग के चलते मध्य प्रदेश ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हनुमा विहारी की कप्तानी वाली आंध्र टीम को हराया. इस मुकाबले की दूसरी पारी में आवेश खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और आंध्र को 93 रन पर समेट दिया. अब एमपी की टीम अंतिम-चार में बंगाल से खेलेगी जिसने सेमीफाइनल में पहुंचने की हैट्रिक बनाई हैं.
ADVERTISEMENT
आवेश ने अभी तक भारत के लिए पांच वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें उनके नाम तीन वनडे और 13 टी20 विकेट रहे हैं. 26 साल का यह तेज गेंदबाज आखिरी बार एशिया कप 2022 में भारत के लिए खेला था. तब बुखार के चलते वह बाहर हो गए थे. उसके बाद से उन्हें नहीं चुना गया. वे घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट में खेले थे जहां उन्होंने छह मैच में 12 विकेट लिए थे. अभी रणजी ट्रॉफी में वे मध्य प्रदेश के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. उनके पास अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज मौका है. रणजी में अच्छे खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक सेलेक्टर के जरिए मैसेज भेजा था और कहा था कि वे वापसी के करीब हैं.
वापसी पर क्या बोले आवेश
आवेश ने वापसी को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'दो बार मैं बाहर हुआ क्योंकि मुझे ठीक महसूस नहीं हो रहा. लोग भले ही कुछ मौकों पर जज कर सकते हैं क्योंकि मैं महंगा रहा था लेकिन आज की क्रिकेट में 10 में से छह बार गेंदबाजों के दिन बुरे होते हैं. मैं शिकायत या कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन यही सच है. अब मैं सब भूल चुका हूं. इसके बजाए आज में जी रहा हूं. जब चयन होगा तब होगा. प्रदर्शन करना मेरे हाथ में और सेलेक्शन नहीं. इसलिए मैंने सोचना बंद कर दिया. मैंने भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेला है लेकिन मैं भारतीय टेस्ट टीम में खेलना चाहता हूं और इसलिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.'
आवेश खान ने आईपीएल 2021 और 2022 में शानदार खेल के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी. 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने वनडे और टी20 डेब्यू किया था.