रणजी (Ranji Trophy) भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा टूर्नामेंट है जो उन्हें टॉप लेवल क्रिकेट पर पहुंचने में मदद करता है. हर राज्य के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं और अपना टैलेंट दिखाते हैं. पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने अपना बनाया. इसी में एक खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने भी खरीदा था. मुंबई ने नेहल वढेरा को 20 लाख रुपए में खरीदा था. ऐसे में अब इस बल्लेबाज ने रणजी में मध्यप्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ धमाल मचा दिया है.
ADVERTISEMENT
पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब ने 443 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. टीम का टॉप ऑर्डर वैसे तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया लेकिन मिडिल ऑर्डर में अनमोलप्रीत सिंह के शतक और नेहल वढेरा के दोहरे शतक ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. टीम का पहला विकेट 26 पर गिरा जब प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 13 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा 20 और नमन धिर भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. टीम के लिए उस वक्त मुश्किल स्थिति बन गई जब 47 के कुल स्कोर पर ही टीम के 4 विकेट गिर गए. कप्तान मनदीप सिंह भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने.
टीम को पहुंचाया 400 के पार
इसके बाद क्रीज पर अनमोलप्रीत सिंह और नेहर वढेरा आए. दोनों बल्लेबाजों ने यहां मध्यप्रदेश के गेंदबाजों को विकेट ही नहीं दिया. अनमोलप्रीत ने 207 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 124 रन ठोक डाले. जबकि असली कमाल नेहल वढेरा ने किया. इस बल्लेबाज ने 333 गेंद पर दोहरा शतक जड़ डाला और 214 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 20 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया लेकिन पूरी टीम 443 तक पहुंच गई.
तोड़ चुके हैं कई रिकॉर्ड
वढेरा को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में 20 लाख रुपए में खरीदा है. वढेरा उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने वनडे में जेपी अत्रे टूर्नामेंट में 171 रन बनाए थे. उन्होंने इस पारी से शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके अलावा उन्होंने पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 23 टूर्नामेंट में 414 गेंद पर 578 रन ठोक 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. इन्हीं शानदार पारियों की बदौलत नेहल को मुंबई ने खरीदा.
ADVERTISEMENT










