पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक ठोकने के बाद आलोचकों को घेरा, बोले- जो लोग मुझे जानते तक नहीं वे जज करते हैं

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 11 जनवरी को तिहरा शतक लगाया और 379 रन की पारी खेली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 11 जनवरी को तिहरा शतक लगाया और 379 रन की पारी खेली. उन्होंने यह रन 383 गेंद खेलकर बनाए. यह भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. वे महाराष्ट्र के बीबी निम्बालकर के 443 के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. पृथ्वी शॉ ने लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. इस पर शॉ का कहना है कि कभी-कभार इसके चलते निराशा होती है लेकिन वे अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं.

 

पृथ्वी ने कहा, 'आपको पता है कि आप अपना काम सही से कर रहे हैं. आपको पता है कि प्रक्रिया सही है, आप खुद से ईमानदार हैं, करियर को लेकर मैदान के अंदर और बाहर अनुशासित हैं. लेकिन कई बार लोग अलग से बात करते हैं. जो लोग मुझे जानते भी नहीं है वे जज करते हैं.'

 

कुछ महीने पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, 'साई बाबा, उम्मीद है कि आप सब देख रहे हैं.' इसे माना गया था कि उन्होंने टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होने को लेकर निराशा जाहिर की है. शॉ ने अब इस पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह पोस्ट इस बारे में थी कि वह (साई बाबा) देख रहे हैं या नहीं. वह किसी के लिए नहीं थी. यह पूरी तरह से पर्सनल बात थी.'

 

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर क्या बोले शॉ

भारत को 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ने कहा कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग या खिलाफ किए जाने वाले कमेंट्स से अब कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, 'जब मेरे हालात सही नहीं होते हैं तब जो लोग मेरे साथ नहीं होते हैं मैं उनकी परवाह नहीं करता. उन्हें नजरअंदाज करता हूं. यह सबसे सही पॉलिसी है. मैं सोशल मीडिया इस्तेमाल करता हूं लेकिन मेरी सभी पोस्ट मैनेजर करता है. वह मेरी स्टोरीज और पोस्ट को देखता है. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा होता है. मैं इन सब बातों से खुद को दूर रखता हूं और यदि मेरा प्रोसेस सही है तो इस तरह की बातें बार-बार होंगी.' 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share