भारत के घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी मानी जाने वाली रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 2022-23 सीजन का आगाज हो चुका है. जिसमें एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में मणिपुर से आने वाले 16 साल के युवा तेज गेंदबाज फेइरोइजाम सिंह ने अपनी तेज गेंदबाजी से सिक्किम के खिलाफ कहर बरपा डाला. पहली पारी में 186 रन पर ऑलआउट होने वाली मणिपुर की तरफ से गेंदबाजी में फेइरोइजाम ने 9 विकेट चटकाकर ना सिर्फ रिकॉर्ड बनाया बल्कि सिक्किम को पहली पारी में 220 रनों पर ही रोक दिया.
ADVERTISEMENT
9 विकेट फेइरोइजाम के नाम
गौरतलब है कि सिक्किम में खेले जाने वाले इस मैच में जब उसकी टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरें तो 58 रन के स्कोर तक कोई विकेट नहीं गिरा था. लेकिन इसके बाद फेइरोइजाम ने जब एक बार विकेट लेना शुरू किया तो एक के बाद एक करके बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए. इसका नतीजा यह रहा कि सिक्किम की तरफ से सबसे अधिक 47 रन सुमित ही बना सके. जबकि उनके तीन बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन चले गए. इस दौरान फेइरोइजाम ने अपने 22 ओवर के स्पेल में 5 मेडन के साथ 69 रन देते हुए कुल 9 विकेट चटकाए. जबकि एक विकेट मणिपुर के रेक्स ने भी चटकाया.
16 साल में रिकॉर्ड बुक पर लिखवाया नाम
इस तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बतौर डेब्यू मैच 9 विकेट चटकाने वाले फेइरोइजाम जहां भारत के चौथे बल्कि पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले कुल 10वें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में 9 विकेट लेने का कारनामा 1956-57 में वसंत रंजन (9/35), 1971-72 में अमरजीत सिंह (9/45) और 2019-20 में संजय यादव (9/52) भी कर चुके हैं. जिनके साथ अब फेइरोइजाम का नाम भी जुड़ गया है.
25 रन से आगे मणिपुर
वहीं मैच में आगे की बात करें तो सिक्किम की टीम को 220 रनों पर समेटने के बाद मणिपुर की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी सही नहीं रही और दूसरे दिन के अंत तक उसके 59 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. इस तरह मणिपुर ने अभी 25 रनों की बढ़त दूसरी पारी में हासिल कर ली है.