रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) के दूसरे दिन सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम ने खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने पहला दिन खत्म होने के बाद कहा था कि उनके गेंदबाज सौराष्ट्र को अगले 60 रन के भीतर समेट देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं और बंगाल पर 143 रन की लीड चढ़ा दी है. सौराष्ट्र की टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन था और इस दौरान बंगाल की टीम पूरी तरह मैच में थी.
ADVERTISEMENT
जैक्सन और अर्पित का कमाल
इसके बाद सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और अर्पित वसावडा ने पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि जैक्सन को इशान पोरेल ने पवेलियन भेज दिया. लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे. इस बल्लेबाज ने 105 गेंद पर 59 रन बनाए और पारी में कुल 10 चौके लिए. इसके बाद अर्पित और चिराग जानी ने छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की और टीम को पूरी तरह मैच में कर दिया. बंगाल के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह पस्त नजर आए. वसावडा अंत तक 81 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 155 गेंद पर कमाल किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने कुल 11 चौके लगाए.
जानी ने नहीं दिया बंगाल के गेंदबाजों को विकेट
दूसरे छोर से जानी ने अपना विकेट नहीं जाने दिया और 100 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 10 चौके ठोके. बंगाल की तरफ से मुकेश कुमार और इशान पोरेल ने दो विकेट लिए. आकाशदीप ने सबसे अहम विकेट जय गोखिल का लिया. इसके अलावा मनोज तिवारी, शाहबाज अहमद को कोई विकेट नहीं मिला. इससे पहले पृथ्वी शॉ के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहने वाले बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 79 गेंद पर 50 रन ठोके थे और टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. इस बल्लेबाज ने 79 गेंद पर 50 रन बनाए थे. इसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था.