Ranji Trophy: जिसे पंजाब किंग्स ने निकाला उसने बरपाया कहर, हरियाणा को 46 रन पर समेटा

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पहले ही दिन हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुकाबले में गेंदबाजों ने धूम मचा दी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पहले ही दिन हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुकाबले में गेंदबाजों ने धूम मचा दी. वैभव अरोड़ा और सिद्धार्थ शर्मा की बॉलिंग के सामने हरियाणा के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 46 रन पर सिमट गई. केवल 20.4 ओवर में हिमाचल के गेंदबाजों ने हरियाणा की पहली पारी निपटा दी. केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सका. तीन बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला. लाहली के चौधरी बंसी लाल स्टेडियम में कंडीशन तेज गेंदबाजों की मददगार थी लेकिन हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा ने पहले बैटिंग चुनी. हिमाचल के गेंदबाजों ने पहले बॉलिंग मिलने का पूरा फायदा उठाया.

 

आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके वैभव अरोड़ा ने हरियाणा को शुरुआती झटके दिए. उन्होंने ओपनर युवराज सिंह(1) को बोल्ड किया. फिर चैतन्य बिश्नोई (7) को भी बोल्ड कर हरियाणा का स्कोर पांच ओवर में दो विकेट पर आठ रन कर दिया. वैभव ने ही सातवें ओवर की पहली गेंद पर शिवम चौहान को खाता खोले बिना एलबीडब्ल्यू कर रवाना कर दिया. यशु शर्मा दो रन बनाने के बाद ऋषि धवन की गेंद पर निपट गए. कपिल हुड्डा एक रन बनाने के बाद वैभव के चौथे शिकार बने. इससे हरियाणा का स्कोर 8.4 ओवर में पांच विकेट पर 12 रन हो गया.

 

6 रन में गिरे आखिरी 5 विकेट

कप्तान हिमांशु राणा (8) और निशांत सिंधु (19) ने मिलकर करीब आठ ओवर तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. लेकिन इस दौरान रन भी काफी धीमी गति से बने. हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज लगातार दबाव बनाए हुए थे. इसकी कामयाबी सिंधु के विकेट के रूप में मिली जो सिद्धार्थ शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. कुछ गेंद बाद कप्तान राणा का सब्र भी टूट गया और वे कंवर अभिनय की गेंद पर आउट हो गए. बाकी बल्लेबाज भी जल्दी ही लौट गए और हरियाणा की पारी 46 रन पर निपट गई. उसने आखिरी पांच विकेट छह रन में गंवा दिए.

 

अरोड़ा को पंजाब ने किया रिलीज
वैभव अरोड़ा ने 15 रन देकर चार, सिद्धार्थ शर्मा ने 12 रन पर तीन, कंवर अभिनय को बिना रन दिए दो और ऋषि धवन को 13 रन पर एक विकेट मिला. अरोड़ा को हाल ही में पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया. वे देश के कमाल के स्विंग बॉलर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में पांच मुकाबले खेले थे और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को जीत दिलाई थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share