भारत के घरेलू क्रिकेट में इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सीजन 2022-23 के सेमीफाइनल मैच जारी हैं. जिसमें टेस्ट टीम इंडिया से इन दिनों बाहर चलने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं मयंक अग्रवाल ने रणजी सेमीफाइनल मैच में 28 चौके और छह छक्के से 249 रनों की मैराथन पारी खेल डाली. जिससे कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 407 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद दूसरे दिन के अंत तक सौराष्ट्र के 76 रन पर दो विकेट गिर गए थे और उनकी टीम अभी भी कर्नाटक से 331 रन पीछे है.
ADVERTISEMENT
शतक से आगे खेलने उतरे मयंक
मैच के पहले दिन शतक जड़ने के बाद दूसरी दिन मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी को 110 रनों से आगे बढाया और सौराष्ट्र के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. मयंक ने दूसरे दिन भी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और 429 गेंदों में 28 चौके व छह छक्के से 249 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज शरथ ने भी बखूबी निभाया. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई. जिससे कर्नाटक ने पहली पारी में सौराष्ट्र के सामने विशाल 407 रनों का स्कोर बना डाला.
मयंक ने बनाया ये रिकॉर्ड
वहीं 249 रनों की सबसे बड़ी पारी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में खेलने वाले मयंक अग्रवाल कर्नाटक के पहले कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले राहुल द्रविड़ के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. द्रविड़ ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक की तरफ से बतौर कप्तान दोहरा शतक ही जड़ा था. इसके अलावा मयंक की शानदार फॉर्म जारी है और वह रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में अभी तक दो दोहरे शतक सहित 91.60 की औसत से 800 से ज्यादा रन बरसा चुके हैं.
कर्नाटक की पकड़ में मैच
मैच की बात करें तो कर्नाटक के 407 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत सही नहीं रही और 40 रन के स्कोर तक ही उसके दो विकेट गिर गए थे. हालांकि इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और सौराष्ट्र ने दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे. सौराष्ट्र के लिए विश्वराज जडेजा (22) और शेल्डन जैक्सन (27) रन बनाकार क्रीज पर टिके हुए हैं. इस तरह मैच में अभी कर्नाटक का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें:
Women's T20 World Cup: 10 टीमें, 17 दिन, 23 मुकाबले... और रोमांच का चरम
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज