2 मैचों में 15 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतरे बंगाल के हेड कोच, भारतीय सेलेक्टर्स को किया ट्रोल

मोहम्मद शमी ने रणजी में गेंदबाजी में कहर बरपाया है. ऐसे में बंगाल के हेड कोच ने भारतीय सेलेक्टर्स को ट्रोल करते हुए कहा कि, शमी हर एंगल से फिट लग रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने रणजी में कमाल का प्रदर्शन किया है

बंगाल के हेड कोच ने अब भारतीय सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए कमाल का खेल दिखाया. रणजी ट्रॉफी में ये गेंदबाज कहर बरपा रहा है. शमी ने बंगाल के लिए अब तक 2 मैचों में कुल 15 विकेट ले लिए हैं. शमी ने हाल ही में एलीट ग्रुप सी में गुजरात के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की जिससे टीम को 141 रन से जीत मिली. शमी की धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत बंगाल की टीम सिर्फ 185 रन पर ढेर हो गई. टीम यहां 327 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. शमी का बंगाल की जीत में अहम योगदान है. 

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान की घर में घुसकर बजाई बैंड, बाबर की फजीहत

बंगाल के हेड कोच ने किया सपोर्ट 

शमी के प्रदर्शन के बाद अब बंगाल के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस गेंदबाज का समर्थन किया है. शुक्ला ने कहा कि शमी को अब किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए कमबैक करेगा. 

स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में शमी ने शुक्ला ने कहा कि, दुनिया ने देख लिया है कि मोहम्मद शमी क्या हैं. 500 विकेट लेने के बाद भी अगर आप उनके रन अप को देखेंगे तो वो पहले जैसा ही है. यही उनकी महानता है. उन्हें किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. वो जल्द ही भारतीय टीम में आएंगे. वो हर तरफ से फिट हैं. 

2023 WTC के बाद अब तक नहीं खेला टेस्ट

मोहम्मद शमी ने साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से अब तक भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा कि उनके भीतर अभी काफी ज्यादा क्रिकेट बची है.

मैंने काफी मेहनत की है: शमी

शमी ने उस दौरान आगे कहा था कि, साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोट लगने के बाद मैंने काफी ज्यादा मेहनत की. मैं काफी ज्यादा दर्द में था. इसके बाद मैंने रिहैब कराया और फिर मैं वापस मैदान पर आया. मैं अब पहले से भी ज्यादा फिट हूं. मेरे भीतर अभी काफी ज्यादा क्रिकेट बचा हुआ है. सर्जरी के बाद मुझे लगा कि सबकुछ खत्म हो जाएगा. लेकिन अब मुझे राहत है. 

मैं किस्मत पर यकीन करता हूं: शमी

मोहम्मद शमी ने रणजी में कमाल करने के बाद कहा कि, खुद को साबित करने में कोई गलती नहीं है. चोट से वापसी के बाद आपको खुद को साबित करना होता है, मेहनत करना होता है. अगर आपको अपने देश के लिए खेलना है तो आपको लय में रहना होगा. मैं किस्मत पर यकीन रखता हूं. हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं और मैं तैयार हूं. 

कप्‍तानी छिने जाने के बाद रिजवान ने की बगावत, PCB से सरेआम लिया पंगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share