इशान किशन के शतक से झारखंड ने दर्ज की बड़ी जीत, तमिलनाडु को पारी और 114 रन से रौंदा

Ishan Kishan : रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच में इशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड ने तमिलनाडु को बुरी तरह पारी और 114 रन से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ishan Kishan

इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन ने खेली 173 रन की पारी

इशान किशन की बैटिंग से जीती झारखंड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच में इशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड ने कमाल कर दिया. इशान ने तमिलनाडु के सामने रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में 173 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके चलते झारखंड ने पहली पारी में 419 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके बाद झारखंड ने तमिलनाडु की दो पारियों को 93 और 212 रन पर ढेर करने के बाद अंतिम दिन पारी और 114 रन की बड़ी जीत से आगाज किया.

इशान किशन ने 173 रन के पारी खेली

झारखंड के लिए पहली पारी में इशान किशन पिच मे डटे और उन्होंने 247 गेंद में 15 चौके और छह छक्के से 173 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा 183 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 77 रन की पारी साहिल राज ने खेली. जिससे झारखंड ने पहले खेलते हुए 419 रन का विशाल टोटल बनाया. तमिलनाडु के लिए पहली पारी में चार विकेट गुरजपनीत सिंह ने झटके.

झारखंड ने तमिलनाडु को टिकने नहीं दिया


419 रन के बाद तमिलनाडु की टीम खेलने उतरी तो वह झारखंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी. झारखंड के लिए पहली पारी में पांच विकेट जतिन पांडे और चार विकेट साहिल राज ने झटके. जिससे तमिलनाडु की टीम 93 रन पर ही पहली पारी मे ढेर हो गई तो उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी तमिलनाडु को झारखंड के गेंदबाजों ने खुलकर खेलने नहीं दिया और आन्द्रे सिद्धार्थ ही 80 रन बना सके. जिससे उनकी टीम 212 पर सिमट गई तो उसे पारी और 114 रन से हार झेलनी पड़ी. दूसरी पारी में झारखंड ने चार विकेट रिशव राज और तीन विकेट अनुकूल रॉय ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली से प्रॉपर्टी मिलने वाली बात पर भड़का भाई विकास, कहा - कुछ लोग फ्री हैं तो...

पैट कमिंस अगर एशेज से पहले नहीं हुए फिट तो कौन होगा ऑस्‍ट्रेलिया का कप्‍तान?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share