Ranji Trophy 2025-26: मोहम्मद शमी से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, रणजी में कौन छाया और किसकी नैया डूबी, यहां जानें हर बड़े खिलाड़ी का रिपोर्ट कार्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में कई ऐसे बैटर्स और बॉलर्स हैं जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में हम उन्हीं की रिपोर्ट कार्ड लेकर आए हैं. इसमें शमी, शार्दुल, जायसवाल और गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्वी जायसवाल, सरफराज और रिंकू सिंह

Story Highlights:

रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई बड़े नाम फ्लॉप रहे

वहीं कुछ बल्लेबाजों ने खुद को साबित किया

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हर दिन अलग अलग मुकाबलों में खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं. 15 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर वापसी करना चाहते हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो चमके हुए सितारे हैं लेकिन आज तक टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं. ऐसे में हम आपके लिए बड़े खिलाड़ियों की रिपोर्ट कार्ड लेकर आ चुके हैं. हम आपके लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि कौन छाया और किसकी नैया डूबी.

Ashes: मैक्ग्रा पर गिरी गाज, दिग्गज को इस वजह से कमेंट्री पैनल से किया गया बाहर

सरफराज खान: सरफराज खान ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2024 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और इसके बाद अब तक वो वापस टीम इंडिया में नहीं खेल पाए हैं. सरफराज लगातार अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी का सोच रहे हैं. सरफराज ने इसके लिए अपना वजन भी कम किया. लेकिन इसके बावजूद वर्तमान में चल रहे रणजी में सरफराज फ्लॉप रहे. सरफराज ने श्रीनगर के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए पहले मैच में 42 और 32 रन बनाए. इसके बाद अगले मैच में वो चंडीगढ़ के खिलाफ 1 रन बनाकर फ्लॉप रहे. राजस्थान के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा और उन्होंने 15 और 5 रन बनाए. अंत में हिमाचल के खिलाफ 16 और पुड्डुचेरी के खिलाफ 67 रन बनाकर आउट हो गए. यानी की कुल 5 मैचों में उन्होंने 178 रन ठोके.

करुण नायर: करुण नायर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नायर को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था. लेकिन नायर फ्लॉप रहे. इसके बाद चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने उन्हें ये कहकर बाहर कर दिया कि हमने उन्हें काफी मौका दिया लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए. इसके बाद भी करुण ने हार नहीं मानी और कर्नाटक के लिए रणजी खेलने उतरे. नायर ने अब तक 5 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 100.33 की औसत और 59.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 602 रन बनाए हैं. नायर के नाम 2 शतक और 2 फिफ्टी है.

रिंकू सिंह: रिंकू सिंह की बात करें तो ये बैटर डोमेस्टिक में लगातार धमाका कर रहा है. रिंकू यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. रिंकू ने पहला मैच आंध्र के लिए खेला और फिर उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेला. ऐसे में पहले मैच में उन्होंने शतक ठोका और नाबाद 165 रन ठोके. जबकि वर्तमान में तमिलनाडु के खिलाफ चल रहे मैच में इस बैटर ने 176 रन ठोक दिए हैं.

पृथ्वी शॉ: पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में ये बैटर खुद को अब डोमेस्टिक में साबित करना चाहता है और टीम इंडिया में जगह बनाना चाहता है जो बेहद मुश्किल है. शॉ फिलहाल महाराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सीजन से पहले ही मुंबई का साथ छोड़ दिया था. ऐसे में अब तक खेले गए 5 मैचों में इस बैटर ने 67.14 की औसत और 92.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 470 रन ठोक दिए हैं. शॉ के नाम 1 शतक और 3 फिफ्टी है.

हनुमा विहारी: हनुमा विहारी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. विहारी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 2022 में खेला था. लेकिन विहारी अभी भी रणजी में कमाल दिखा रहे हैं. इस बैटर ने अपनी टीम बदल दी है और त्रिपुरा के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में विहारी ने 5 मैचों में 47.12 की औसत और 49.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 377 रन ठोके. इस दौरान उनके नाम दो शतक हैं.

ऋतुराज गायकवाड़: गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. गायकवाड़ ने अब तक टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. वनडे और टी20 में वो भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. इस सीजन के रणजी में उन्होंने 3 मैच खेले हैं और 149.00 की औसत और 69.30 की स्ट्राइक रेट से कुल 298 रन बनाए हैं. गायकवाड़ के नाम 1 शतक और 2 फिफ्टी है.

इशान किशन: इशान किशन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. खराब फॉर्म और बीसीसीआई की डोमेस्टिक खेलने वाली बात न मानकर वो टीम से बाहर चल रहे हैं. रणजी में भी उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं है. इशान किशन झारखंड के लिए खेल रहे हैं जहां उन्होंने 3 मैचों में 83 की औसत और 68.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 246 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 173 है. उन्होंने एक शतक अपने नाम किया है.

यशस्वी जायसवाल: जायसवाल फिलहाल मुंबई के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला है. इस दौरान इस बैटर ने 223 रन बनाए. जायसवाल की औसत 111.50 की है और उनकी स्ट्राइक रेट 82.28 की है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और एक फिफ्टी निकली है.

अजिंक्य रहाणे: अजिंक्य रहाणे की बात करें तो रहाणे मुंबई के लिए खेल रहे हैं. इस बैटर ने 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.83 की औसत और 45.63 की स्ट्राइक रेट से कुल 209 रन ठोके हैं. रहाणे भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

मोहम्मद शमी: मोहम्मद शमी चोट से रिकवर हुए और फिर टीम इंडिया में एंट्री के लिए उन्होंने डोमेस्टिक में खेलना शुरू किया. शमी ने अब तक रणजी में बंगाल के लिए 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17.55 की औसत और 2.59 की इकॉनमी के साथ कुल 20 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 351 रन लुटाए हैं.

शार्दुल ठाकुर: शार्दुल ठाकुर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शार्दुल रणजी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. ठाकुर ने मुंबई के लिए 5 मैच खेले हैं और अब तक उन्होंने 28.00 की औसत और 3.72 की इकॉनमी के साथ कुल 10 विकेट लिए हैं.

AUS vs ENG में किसका पलड़ा भारी, 361 मैचों में किसने जीते सबसे ज्यादा मैच?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share