IPL 2025 Auction से पहले 4 बल्लेबाजों ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, एक निकला RCB का धुरंधर, जानिए किस पर लगेगी करोड़ों की बोली ?

IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2025 से पहले भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के सीजन में इन चार खिलाड़ियों ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक.

Profile

Shubham Pandey

आरसीबी के लिए मैच के दौरान शॉट खेलते महिपाल लोमरोर

आरसीबी के लिए मैच के दौरान शॉट खेलते महिपाल लोमरोर

Highlights:

IPL 2025 Auction : नीलामी से पहले 4 खिलाड़ियों ने जड़ा तिहरा शतक

IPL 2025 Auction : आरसीबी के धुरंधर ने भी ठोका तिहरा शतक

IPL 2025 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मेगा ऑक्शन 24  और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होना है. इसके लिए भारत के 1165 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है. जिसमें कैप्ड खिलाड़ियों से लेकर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कई बड़े नाम शामिल हैं. इस ऑक्शन से पहले भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के सीजन में एक दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ियों ने विस्फोटक तिहरे शतक ठोके हैं.जिससे उनके नाम पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की बोली भी लग सकती है और एक खिलाड़ी का कनेक्शन विराट कोहली वाली आरसीबी से भी निकला. 

इन 4 खिलाड़ियों ने ठोका तिहरा शतक 


दरअसल, रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में गोवा से खेलने वाले कश्यप बाकले और स्नेहल कौथांकर ने मिलकर एक ही पारी में तिहरा शतक ठोकने का कारनामा करके दिखाया. इसके अलावा नागालैंड की टीम से खेलते हुए चेतन बिष्ट ने भी 304 रन की पारी खेली. जबकि आरसीबी के लिए बीता आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले महिपाल लोमरोर ने भी राजस्थान के लिए तिहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया. जिससे इस खिलाड़ी पर ऑक्शन के दौरान करोड़ों की बोली भी लग सकती है. 


तिहरा जड़ने वाले 3 खिलाड़ियों ने नहीं दर्ज किया ऑक्शन में अपना नाम 


गोवा से खेलने वाले कश्यप बाकले ने 269 गेंदों पर 39 चौके और दो छक्कों की मदद से 300 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि  स्नेहल ने 215 गेंदों पर 45 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन बनाए. जिससे गोवा ने एक पारी और 551 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन गोवा के दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है. जिससे ये खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर रहने वाले हैं. इसके अलावा नागालैंड के लिए 423 गेंदों में 33 चौके और 5 छक्के से 304 रन की नाबाद पारी खेलने वाले चेतन बिष्ट ने भी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया है. चेतन की पारी से नागालैंड की टीम पहली पारी में अभी 731 रन से आगे है. 


महिपाल लोमरोर पर हो सकती है करोड़ों की बरसात 


वहीं महिपाल लोमरोर की बात करें तो वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने रणजी मुकाबले में हैदराबाद के सामने 111 रन की पारी खेली थी. जबकि अब उत्तराखंड के सामने 360 गेंदों में 25 चौके और 13 छक्के से 300 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके लोमरोर पर करोड़ों की बोली लग सकती है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये हैं. लोमरोर के नाम 40 मैचों में 527 रन दर्ज हैं और वह आरसीबी के लिए पिछले सीजन तक फिनिशर का रोल अदा करते नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने जड़ा तिहरा शतक, तेंदुलकर की टीम के जांबाजों का कमाल, 90 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Champions Trophy से पहले भारत-पाकिस्तान की चार बार होगी टक्कर, 23 दिन में खेले जाएंगे मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share