Shreyas iyer Fitness: श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने के लिए चोट का बनाया बहाना! NCA बोला- वो तो फिट हैं

Shreyas iyer, India vs England: श्रेयस अय्यर इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी तीन टेस्‍ट मैचों से बाहर हो गए थे. उन्‍होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी 

Profile

किरण सिंह

श्रेयस अय्यर का कहना है कि वो फिट नहीं हैं

श्रेयस अय्यर का कहना है कि वो फिट नहीं हैं

Highlights:

Shreyas iyer Injury: श्रेयस अय्यर का कहना है कि वो फिट नहीं हैं

Shreyas iyer Fitness: एनसीए ने अय्यर को पूरी तरह से फिट बताया

Shreyas iyer, Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की फिटनेस को लेकर मुद्दा गरमा गया है. एक तरफ अय्यर का कहना है कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसी वजह से रणजी ट्रॉफी नहीं खेल सकते. दूसरी तरफ नेशनल क्रिकेट एकेडमी का कहना है कि वो तो पूरी तरह से फिट हैं. अब ऐसा भी कहा जा रहा है कि अय्यर रणजी ट्रॉफी में ना खेलने के लिए बहाना बना रहे हैं. दरअसल अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बताया कि वो बड़ौदा के खिलाफ 23 फरवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल मैच के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं, क्‍योंकि उनकी पीठ में दर्द हैं. जबकि एनसीए के स्‍पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल के हेड नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को मेल करके बताया था कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और कोई नई चोट नहीं हैं.


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सोर्स के अनुसार अय्यर ने क्‍वार्टर फाइनल से बाहर होने के पीछे वजह पीठ दर्द बताई है. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार नितिन पटेल ने अपने ईमेल में लिखा था. इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच के बाद टीम इंडिया के हैंडओवर रिपोर्ट के अनुसार अय्यर फिट थे और चयन के लिए उपलब्‍ध थे. टीम इंडिया से जाने के बाद उन्‍हें कोई नई चोट नहीं थी. अय्यर का मामला बढ़ता हुआ दिख रहा है. वो मुश्किल में पड़ सकते हैं.

पिछले सप्‍ताह ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कॉन्‍ट्रैक्‍ट प्‍लेयर्स और इंडिया ए के प्‍लेयर्स को चेतावनी देते हुए कहा था कि घरेलू क्रिकेट में ना खेलने का अंजाम बुरा होगा.

 

सेलेक्‍टर्स ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था

 

नेशनल सेलेक्‍टर्स ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से इनपुट लेने के बाद अय्यर को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था, ताकि उनकी पीठ को बैटिंग और लंबे समय तक मैदान पर रहने के स्‍ट्रैन की आदत हो जाए. इंग्‍लैंड के खिलाफ अय्यर ने शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों में 35,13, 27 और 39 रन बनाए थे. सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों से उन्‍हें बाहर कर दिया गया था. ऐसा भी माना जा रहा है कि अय्यर ने दूसरे टेस्‍ट के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की थी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 पर बड़ी खबर, टूर्नामेंट के Schedule का 24 घंटे में होगा ऐलान, जानें कब और कहां होगा Live Telecast व Online Streaming?

IND vs ENG, DRS Controversy : राजकोट टेस्ट मैच में जैक क्रॉली के OUT होने पर क्यों मचा था हंगामा? अब सामने आया सच और DRS का पूरा खेल

SIX Sixes in Over : 6,6,6,...छह गेंद में लगातार छह छक्के जड़कर आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने काटा बवाल, विरोधी टीम ने 865 रन बनाकर दिया जवाब, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share