Shreyas Iyer : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को हाल ही में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया. जिसके बाद अय्यर पहली बार रणजी ट्रॉफी के जारी सेमीफाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे तो उनका बल्ला खामोश रहा. मुंबई के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह तीन रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. जिससे मुंबई की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के सामने संकट में आ गई है.
ADVERTISEMENT
96 रन पर गिरे 5 विकेट
दरअसल, रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के बीकेसी कॉम्प्लेक्स मैदान में मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रन ही बना सकी. जवाब में दूसरे दिन के खेल में मुंबई की भी शुरुआत सही नहीं रही और उसके 91 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे, इस दौरान नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने अय्यर आए तो सभी को उनसे दमदार पारी की उम्मीद थी. लेकिन रहाणे (19 रन) के जाने के बाद अय्यर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और आठ गेंदों में तीन रन बनाकर संदीप वॉरियर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिससे मुंबई के 96 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम संकट में फंस गई थी.
अय्यर को क्यों किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर ?
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए हालांकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने 131 गेंदों में 6 चौके से 55 रन की बेहतरीन पारी खेली. जबकि खबर लिखे जाने तक मुंबई की टीम ने 7 विकेट पर 121 रन बना डाले थे. उसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे (8) और शार्दुल ठाकुर (8) क्रीज पर बने हुए थे. जबकि अय्यर की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलने के बाद बाहर होने वाले अय्यर की फिर से टेस्ट टीम इंडिया में वापसी होगी. लेकिन पीठ में दर्द होने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा वह फिट घोषित किए गए. लेकिन जब अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल) से दूरी बनाई तो बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें :-