Ind vs SA : धोनी के शहर में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, RCB के स्टार खिलाड़ी का टीम इंडिया से डेब्यू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है जिसका दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू शहर रांची में खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 2nd ODI) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है जिसका दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू शहर रांची में खेला जा रहा है. इसमें साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा के बारे में उन्होंने बताया कि सुबह उनकी तबियत सही नहीं लग रही थी. जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने भी अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए. धोनी के शहर में बंगाल से आने वाल शाहबाज अहमद डेब्यू करेंगे. जबकि दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल हुए वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

 

गौरतलब है कि धवन ने पिछले वनडे मैच से दो बड़े बदलाव किए हैं. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शाहबाज अहमद को मौका मिला है. जबकि रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौक़ा दिया है. शहबाज बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं और आईपीएल 2022 में उन्होंने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. यही कारण है कि उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है. शाहबाज ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए 16 मैच खेले और 219 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी से चार विकेट भी चटकाए थे. शाहबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी भी बीमार हैं. उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स को मौका दिया गया है. 

 

साउथ अफ्रीका आगे 

बता दें की तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों पहले मैच में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते अब उनकी टीम रांची में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज का अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

टीम इंडिया Playing XI :- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अवेश खान.

 

साउथ अफ्रीका Playing XI :- यानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share