IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के उस फैसले पर भड़क उठे, जब वाशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर कोलकाता टेस्ट में भेजा गया. रहाणे के मानना है कि उनके लिए अभी भी सुंदर एक बैटर नहीं बल्कि गेंदबाजी ऑलराउंडर है.
ADVERTISEMENT
अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा ?
आर. अश्विन के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा,
मैं नंबर तीन पर साई सुदर्शन को रखना चाहूंगा, उन्होंने 87 और 39 रन की पारियां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी. जब आप नंबर तीन पर खेलते हैं तो आपको डिफरेंट स्किल की जरूरत होती है. आपको 6 या 7 नंबर पर बैटिंग करने के लिए अलग स्किल की ज़रूरत होती है. सुंदर एक बेहतरीन प्लेयर हैं और एक कमाल का टैलेंट है. लेकिन नंबर 3 पर बैटिंग करना उनके लिए बहुत कन्फ्यूजिंग है. मेरे हिसाब से सुंदर एक बॉलिंग ऑल-राउंडर हैं.
वाशिंगटन सुंदर ने नंबर तीन पर कितने रन बनाए ?
26 साल के हो चुके वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो कोलकाता टेस्ट मैच में उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए पहली पारी में 29 रन बनाए. जबकि इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन बनाए. हालांकि गेंदबाजी में उनके नाम एक भी विकेट नहीं रहा और सिर्फ एक ओवर ही फेंकने को मिला.
सीरीज बचाना चाहेगी टीम इंडिया
गुवाहाटी टेस्ट मैच से शुभमन गिल के बाहर होने के बाद अब ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 30 रन से हार मिली थी. जबकि टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई थी. अब शुभमन गिल गर्दन में इंजरी के चलते जहां गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत भारत की कप्तानी करते हुए सीरीज को बचाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs SA:शुभमन की जगह के लिए सुदर्शन-पडिक्कल में मुकाबला, नीतीश के लिए कौन बाहर
WPL 2026 Auction के लिए 277 खिलाड़ी रजिस्टर, ऑक्शन की तारीख का भी ऐलान
ADVERTISEMENT










