IND vs SA : कोलकाता टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के पास जहां शानदार स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की कमजोर कड़ी बैटिंग को बताया. अमला का मानना है कि गेंदबाज तभी दबाव बना सकेंगे जब बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर रन लगाएंगे.
ADVERTISEMENT
हाशिम अमला ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के लिये 124 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने दोनों टीम की बैटिंग को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा,
अगर आप दोनों टीमों की गेंदबाजी देखें तो दोनों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक और स्पिन अटैक है. लेकिन अगर बल्लेबाजी की बात करें तो थोड़ी कमजोर कड़ी नजर आ रही है. बल्लेबाजी और बोर्ड पर बड़े रन बनाने की क्षमता जिसके पास अधिक होगी, उसके गेंदबाज दबाव बनाकर आगे आएंगे और यही महत्वपूर्ण होगा. ये चीज दोनों टीमों के लिए सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक होने जा रही है, पर्याप्त रन बनाना होगा, तभी आपके गेंदबाज जीत के लिए जा सकेंगे.
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का कब होगा आगाज ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब साउथ अफ्रीका ने हासिल किया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया. जबकि पाकिस्तान के बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के मैदान में शुरू होगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा. अब साउथ अफ्रीकी टीम खुद को टीम इंडिया के सामने भी चैंपियन दर्जे की साबित करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस करेगी ट्रेड, जानिए किस फ्रेंचाइज से होगी डील ?
CSK का साथ छोड़ने के लिए राजस्थान से जडेजा की बड़ी मांग, जानें पूरा प्लान
ADVERTISEMENT










