गुवाहाटी में पहले दिन 6 विकेट पर 247 रन बनने से निराश साउथ अफ्रीकी बैटर, कहा - कुलदीप हर बार...

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है और इसके पहले दिन के खेल से साउथ अफ्रीकी बैटर ट्रिस्टन स्टब्स निराश नजर आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

South Africa's Tristan Stubbs (R) plays a shot

भारत के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स

Story Highlights:

ट्रिस्टन स्टब्स पहले दिन के खेल से निराश

ट्रिस्टन स्टब्स ने खुद की टीम के बैटर्स को सुनाया

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन बनाए, जबकि उनके लिए सबसे अधिक 49 रन की पारी ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी ही टीम के बैटर्स से निराश नजर आए और कहा कि टॉप-6 में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

ट्रिस्टन स्टब्स ने क्या कहा ?

भारत के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए टॉप-6 में शामिल एडन मार्करम (38), रयान रिक्लटन (35), टेंबा बवूमा (41), टोनी डी जॉर्जी (28) को बढ़िया शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. इस तरह साउथ अफ्रीका के टॉप-6 में शामिल कोई भी बैटर जब बड़ा स्कोर नहीं बना सका तो इस लिस्ट में खुद भी शामिल ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा,

पहले दिन के अंत तक थोड़ा निराश हूं कि हमारे टॉप-6 में शामिल सभी बैटर्स को बढ़िया शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका. मुझे नंबर-3 पर खेलना पसंद है. पिच का व्यवहार अच्छा था और वो सभी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे थे. जिससे रन बनाना आसान नहीं था क्योंकि एक फ़्लो नहीं आ पा रहा था. बैटिंग में सहज महसूस हो रहा था लेकिन स्कोरकार्ड सुस्त था. कुलदीप हमेशा पहली गेंद धीमी फेंकता है. उसने ड्रिफ्ट में मुझे बीट किया और यकीन नहीं हुआ कि मैं आउट हो गया.

कुलदीप यादव ने झटके तीन विकेट

गुवाहाटी टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिली. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 49 रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए तो बाकी बल्लेबाजों को भी सधी शुरुआत मिली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 81.5 ओवर के खेल में छह विकेट पर 247 रन बनाए और भारत के लिए तीन विकेट कुलदीप यादव ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : वनडे-T20I टीम इंडिया का कब होगा ऐलान, शुभमन गिल के बाहर रहने पर कौन होगा कप्तान? इन दो प्लेयर्स में कड़ी टक्कर

शुभमन गिल की जगह नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी? असिस्टेंट कोच ने दिया ये जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share