भारत के खिलाफ 159 रन ठोककर पाकिस्‍तानी ओपनर ने रचा इतिहास, ऑल टाइम अंडर-19 रिकॉर्ड तोड़ा

ACC U19 Asia Cup 2024: भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप के मैच में शाहजेब खान ने 159 रन की पारी खेली

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शाहजेब खान

Story Highlights:

शाहजेब खान ने भारत के खिलाफ 159 रन ठोके

अंडर 19 वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बने

शाहजेब ने 10 छक्‍के लगाए

पाकिस्‍तान के ओपनर शाहजेब खान ने शनिवार को अंडर 19 एशिया कप में भारत के खिलाफ 159 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.  वो अंडर-19 लेवल पर वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज  बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड शमील हुसैन के नाम था. उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में कराची में 109 गेंदों में 150 रन की पारी खेली थी. भारत के खिलाफ पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी पाकिस्तानी बल्लेबाज का ही था. समी असलम ने 2012 में 134 रन बनाए थे. अब शाहजेब ने दोनों ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

शाहजेब की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्‍तान ने भारत को 282 रन का टारगेट दिया.  उन्‍होंने 147 गेंदों पर 159 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 10 छक्‍के लगाए. उस्मान खान के साथ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने नई गेंद का अच्छी तरह से सामना किया. उन्होंने 15वें ओवर में स्पिनर मोहम्मद एनान के खिलाफ दो छक्के लगाकर अपनी आक्रामकता दिखाई दी थी.

107 गेंदों में शाहजेब का शतक

22वें ओवर में शाहजेब ने 67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने बीच के ओवरों में तेजी दिखाई. इस बीच आयुष म्हात्रे ने उस्मान को आउट करके उनके साथ 160 रन की पार्टनरशिप को तोड़ दिया. उस्‍मान ने 94 गेंदों में 60 रन बनाए. अपने अगले ओवर में म्हात्रे ने हारून अरशद को आउट किया. शाहजेब ने 37वें ओवर में 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

43वें ओवर में उन्होंने हार्दिक राज के एक ओवर में तीन छक्के जड़े. 44वें ओवर में समर्थ नागराज की गेंदों पर दो चौके लगाए. 48वें ओवर में उन्होंने 142 गेंदों में 150 रन पूरे किए. पाकिस्‍तानी की पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर वो आउट हुए. नागराज की गेंद पर उन्होंने हवाई शॉट खेला, लेकिन हार्दिक ने उनका कैच लपक लिया. उनकी मैराथन पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 281/7 का स्कोर खड़ा किया. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: गौतम गंभीर पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले जडेजा का बड़ा बयान, कहा- आप कभी हारते हैं, खराब व्‍यवहार...

Virat Kohli : विराट कोहली ही करेंगे RCB की कप्तानी, एबी डिविलियर्स के बाद अब आर. अश्विन ने कहा - वो कप्तान के लिए नहीं बल्कि...

Breaking: PCB ने बीसीसीआई के सामने टेके घुटने, हाइब्रिड मॉडल पर Champions Trophy कराने के लिए हुआ तैयार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share