कप्तानी छोड़ने के बाद विराट ने कर दिया इस बड़े चैलेंज का ऐलान, कहा- इससे है मेरी टक्कर

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए पिछले कुछ महीने एक कप्तान के तौर पर अच्छे नहीं गुजरे हैं. तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली की कप्तानी चली गई. कुछ पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट पंडितों का कहना है कि अब विराट कोहली कप्तानी के प्रेशर से पूरी तरह मुक्त है और वह खुलकर खेलेंगे. विराट कोहली के फैंस को भी उनसे यही उम्मीद होगी कि वह अब अपने बल्ले से रनों की बौछार करें और फिर से शतक लगाने का सिलसिला जारी करें. लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना कि विराट कोहली अभी तक अपनी कप्तानी भुला नहीं पाए हैं इसलिए उनको दोबारा फॉर्म में आने में वक्त लग सकता है. इस सबके बीच विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एक बड़ी बात कह दी.


अब मुकाबला खुद से

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो शीशे के सामने खड़े है और उसके नीचे शानदार कैप्शन देते हुए लिखा कि, 'हमेशा आपका मुकाबला अपने आप से ही होता है.' पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में उनका लुक और उसके साथ लिखा कैप्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. जिसके बाद उनकी वनडे कप्तानी भी चली गई. साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के 2-1 से हारने के बाद, विराट ने टेस्ट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया. अब विराट कोहली एक बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में खेलेंगे और उनके फैंस को उम्मीद होगी कि वह फिर से अपनी पुरानी लय में दिखे. हालांकि पिछले कुछ मैचों में विराट के बल्ले से रन तो निकले हैं, लेकिन शतक का इंतजार अभी तक जारी है.


किंग कोहली का शानदार करियर

विराट कोहली ने 99 टेस्ट मैचों की 168 पारियों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं. जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. वही वनडे में 257 मैचों में 58.77 की औसत से 12285 रन बनाए हैं और 43 शतक और 64 अर्धशतक ठोके है. साथ ही टी-20 में 95 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टेस्ट और वनडे दोनों में मिलाकर 70 शतक लगाए हैं. उन्होंने अपना पिछला शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में लगाया था जिसे 2 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. अब विराट के फैंस को उनसे उम्मीद होगी कि को इस इंतजार को और ना बढ़ने दे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share