WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोट ने किया परेशान, 15 सदस्यीय टीम में इन 4 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना है. 7 जून से ये फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के पास टीम की कमान होगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड ने उन 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है जो ये फाइनल खेलेगी. इस फाइनल में एक महीने का समय बाकी है लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ चुकी है. पहले ही जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना है. 7 जून से ये फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के पास टीम की कमान होगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड ने उन 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है जो ये फाइनल खेलेगी. इस फाइनल में एक महीने का समय बाकी है लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ चुकी है. पहले ही जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे हैं.

 

4 खिलाड़ी हो चुके हैं अब तक चोटिल

 

लेकिन अब ये टेंशन 4 गुना ज्यादा हो चुकी है. क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल चोटिल हो गए. इसके अलावा लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट भी पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं.

 

बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान जैसे ही दो ओवर हुए, केएल राहुल को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई. राहुल इस दौरान फील्डिंग कर रहे थे और बाउंड्री बचा रहे थे. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ भी लखनऊ का कप्तान मैच से बाहर है. रिपोर्ट के अनुसार राहुल के अभी और कई सारे स्कैन होने हैं.

 

टीम के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं

 

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी टीम से बाहर हैं. उन्हें गुजरात के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई. ऐसे में अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो आगे के मैच खेल पाएंगे या नहीं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी टीम से बाहर चल रहे हैं. शार्दुल को भी गुजरात के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. शार्दुल ने सिर्फ एक ही ओवर फेंका था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए शार्दुल टीम इंडिया की प्लानिंग का अहम हिस्सा हैं. लेकिन अब उनपर तलवार लकट रही है. बुमराह, उमेश, शार्दुल और उनादकट के अलावा अब सिर्फ टीम के पास दो फिट तेज गेंदबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: क्या सच में धोनी का ये आखिरी IPL सीजन है? टॉस के दौरान आखिरकार माही ने फैंस का कंफ्यूजन कर दिया दूर

'वो तोड़ू खिलाड़ी है, उसे कभी भी टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है', रवि शास्त्री ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को बताया IPL स्टार

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share