'राहुल द्रविड़ से मैंने इसलिए माफी मांगी', भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, बताया टेस्ट डेब्यू से पहले पूर्व कोच से क्यों कहा ऐसा

आकाश दीप ने राहुल द्रविड़ को लेकर अहम खुलासा किया है और बताया है कि मेरे पास द्रविड़ सर का नंबर नहीं था. उन्होंने मैसेज किया लेकिन मैंने अनदेखा कर दिया. बाद में मुझे माफी मांगनी पड़ी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देखते राहुल द्रविड़

Story Highlights:

आकाश दीप ने बड़ा खुलासा किया है

आकाश ने कहा कि उन्हें राहुल द्रविड़ से माफी मांगनी पड़ी थी

आकाश के पास द्रविड़ का नंबर नहीं था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप के लिए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी ठीक ठाक रही. गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कई बार ऐसा हुआ जब उन्हें विकेट नहीं मिला. लेकिन घर पर सीरीज के दौरान इस गेंदबाज ने अलग जलवा दिखाया था और यही कारण था कि सेलेक्टर्स ने उन्हें बीजीटी में मौका देना का फैसला लिया. आने वाले समय में भी वो टेस्ट टीम में नजर आते रहेंगे. इस बीच आकाश दीप ने खुलासा किया है कि उन्होंने टेस्ट डेब्यू से पहले राहुल द्रविड़ से माफी मांगी थी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. राहुल द्रविड़ ने उन्हें मैच से पहले अपने टेस्ट डेब्यू के बारे में बताया था, लेकिन आकाश दीप ने इस मैसेज को नजरअंदाज कर दिया.

बता दें कि, सौरव यदुवंशी के यूट्यूब चैनल के स्पोर्ट्स लॉन्चपैड से बात करते हुए आकाश ने एक दिलचस्प किस्सा बताया और कहा कि उनके पास द्रविड़ का नंबर नहीं था. वहीं कमाल की बात ये है कि द्रविड़ ने ही उन्हें उनका टेस्ट कैप दिया था. द्रविड़ ने 2021 से 2024 तक भारत को कोचिंग दी.

द्रविड़ का नहीं देखा था मैसेज

आकाश ने कहा कि, "टेस्ट कैप पाना हर क्रिकेटर का सपना होता है. हर दूसरे बच्चे की तरह मैं भी देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. मुझे राहुल द्रविड़ का एक मैसेज मिला, लेकिन मेरे पास उनका नंबर नहीं था. इसलिए, मैंने सोचा कि कोई मुझसे क्यों ही पूछेगा कि क्या मैं टेस्ट मैच खेल रहा हूं, तो मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया.''. आकाश ने आगे कहा कि,"फिर मैंने इसे देखा और पाया कि यह राहुल सर का मैसेज था. फिर मैंने उन्हें फोन किया और उनसे माफी मांगी. और तब जाकर मुझे ये भी पता चला कि मैं टेस्ट खेल रहा हूं." 

बता दें कि आकाश ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और अंग्रेजों के टॉप तीन बल्लेबाज, जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप को आउट किया. उन्हें दूसरी पारी में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. भारत ने मैच जीतने के लिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा किया. आकाश ने 7 टेस्ट खेले हैं और 15 विकेट लिए हैं. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया में 2 मैच खेले. आकाश ने ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट लिए. उन्होंने अभी तक अपना वनडे या टी20 डेब्यू नहीं किया है.

आकाश के पास आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने पर व्हाइट-बॉल टीमों में चयन के लिए अपना टैलेंट दिखाने का शानदार मौका है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 8 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 8 मैच खेले हैं. हालांकि आरसीबी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उनके लिए बोली नहीं लगाई थी. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने चार साल में लगाए सिर्फ तीन टेस्‍ट शतक, फैब फोर में टॉप से सबसे नीचे स्‍थान पर फिसले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share