ILT20: नाइट राइडर्स का मिस्ट्री स्पिनर टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले अंबानी की टीम में शामिल, 7 महीने पहले जीता था आईपीएल

यूएई में शुरू होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 2025 से ठीक पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली एमआई एमिरेट्स ने एक धुरंधर खिलाड़ी को शामिल किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अल्लाह गजनफर (बाएं)

Highlights:

अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर ILT20 में एमआई एमिरेट्स के लिए खेलेंगे.

अल्लाह गजनफर को हाल ही में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन में लिया था.

अल्लाह गजनफर को अफगानिस्तान का नया सुपरस्टार माना जा रहा है.

यूएई में शुरू होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 2025 से ठीक पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली एमआई एमिरेट्स ने एक धुरंधर खिलाड़ी को शामिल किया है. उसने इस क्रिकेटर को शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली अबू धाबी नाइट राइडर्स से हासिल किया. यह खिलाड़ी अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर हैं. उन्होंने सितंबर 2024 में नाइट राइडर्स ने साइन किया था. लेकिन अब गजनफर एमिरेट्स की स्क्वॉड का हिस्सा बन चुके हैं. यह सब आईएल टी20 के तीसरे सीजन के आगाज से ठीक दो दिन पहले हुआ. इस खिलाड़ी को आने वाले समय का चमकता सितारा माना जा रहा है.

एमआई एमिरेट्स ने 9 जनवरी को गजनफर की फोटो पोस्ट की जिसमें वे अपने नाम और नंबर की जर्सी की तरफ इशारा कर रहे हैं. फोटो के साथ लिखा है, नीली और सुनहरी जर्सी में इस अफगान स्पिनर के मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार है. घर पर स्वागत है एजी. 18 साल के गजनफर आईपीएल 2024 में विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. वे 2023 में इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बने थे. हालांकि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद नाइट राइडर्स ने उन्हें आईएलटी20 के लिए भी अपने साथ जोड़ लिया था. 

गजनफर के लिए मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन में बरसाए थे पैसे

 

लेकिन पिछले कुछ महीनों में घटनाक्रम बदला है. गजनफर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 4.80 करोड़ रुपये में हासिल किया. इस मिस्ट्री स्पिनर को लेने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइज में होड़ मची हुई थी. इसके बाद अब एमआई ने आईएलटी20 में भी ट्रेड के जरिए उन्हें नाइट राइडर्स से ले लिया.

अल्लाह गजनफर का कैसा है करियर

 

गजनफर ने अभी तक 16 टी20 मुकाबले खेले हैं और 29 विकेट ले चुके हैं. वहीं 11 वनडे मुकाबले में 21 विकेट उनके नाम हैं. वे दो बार इस फॉर्मेट पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए मार्च 2024 में डेब्यू किया था. वे अभी तक टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं. हालांकि टेस्ट खेल चुके हैं जो दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे खिलाफ आया था. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share