'टेस्‍ट क्रिकेट में वही सफल हुए, जो...', विराट कोहली के संन्‍यास के बाद पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा का पोस्‍ट वायरल

अनुष्‍का शर्मा ने विराट कोहली को लेकर एक पोस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो टेस्‍ट क्रिकेट की चुनौतियों को लेकर है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

विराट कोहली ने दो दिन टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया.

अनुष्‍का शर्मा ने कोहली के लिए इमोशनल पोस्‍ट शेयर किया.

विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास के बाद उनकी पत्‍नी और एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया, जो कुछ ही मिनट में वायरल हो गया. कोहली ने दो दिन पहले टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास का ऐलान  करके दुनिया को हैरान कर दिया था. कोहली ने यह फैसला उस वक्‍त लिया, जब बीसीसीआई भारत के इंग्‍लैंड दौरे को लेकर तैयारी कर रही है.

'नया चैप्‍टर..', रोहित शर्मा ने टेस्‍ट से रिटायरमेंट के बाद की महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, वायरल फोटो ने बढ़ाई हलचल

भारतीय टीम अगले महीने पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी, मगर अब टीम कोहली  के बिना ही इस दौर पर जाएगी. कोहली के संन्‍यास के बाद अनुष्‍का ने बुधवार की सुबह अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर राइटर वरुण ग्रोवर के पोस्‍ट को शेयर किया, जो टेस्‍ट क्रिकेट को लेकर था, जिसमें लिखा था- 

टेस्‍ट क्रिकेट बाकी खेलों से अलग है, क्‍योंकि यह कहानीनुमा खेल है. इतने सारे वैरियबल्‍स, चार पारियां, पांच दिन, बाईस स्‍पेशलिस्‍ट, रोज बदलता मौसम, कई बार एक दिन में तीन बार बदलता मौसम, हवा की नमी, पिच की तबीयत, सिक्‍के से लिखी किस्‍मत और हर पल बदलती मानसिक संभावनाएं.

वैसे तो हर खेल अपने आप में जीवन के किसी पहलू का पर्याय होता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट सच में उपन्‍यास सा है. कई सारे जेनर एक ही स्‍याही में समेटे हुए.

इसीलिए टेस्‍ट क्रिकेट में वही सफल हुए, जिनके पास कहने कोई कहानी थी. लंबी कहानी, जो गीली-सूखी, देशी- विदेशी हर पिच पर लिख कर भी खत्‍म ना हो.

विराट कोहली इस उपन्‍यास के पिछले दशक के सबसे बड़े किरदार हैं. उन्‍होंने ना सिर्फ इस उपन्‍यास के सारे रसों को जिया, बल्कि इसे और समृद्ध भी बनाया.  

 

टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहने के अगले ही दिन कोहली पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन गए थे, जहां से वह मंगलवार को मुंबई लौटे. कोहली अब बेंगलुरु जाएंगे, जहां 17 मई  को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share