'कैसे पागल लोग हैं', बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन पर हार के बाद बवाल, पाकिस्‍तानी टीम को पड़ी लताड़

पाकिस्‍तानी टीम को न्‍यूजीलैंड के हाथों ट्राई सीरीज के फाइनल में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम को लताड़ पड़ी है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

बाबर आजम

Highlights:

बाबर आजम ने ट्राई सीरीज में ओपनिंग की थी.

बाबर सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

वह तीन मैचों में महज 62 रन ही बना पाए.

पाकिस्‍तानी टीम को न्‍यूजीलैंड के हाथों ट्राई सीरीज के फाइनल में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम  को लताड़ पड़ी है. ट्राई सीरीज में टीम अप्रोच की आलोचना की गई है. खासकर बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन पर सवाल भी खड़े किए गए हैं. पाकिस्‍तान की हार के बाद पूर्व पाकिस्‍तान क्रिकेटर बासित अली ने बाबर आजम के ओपनिंग करने पर सवाल उठाए हैं.  उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-

अगर आप ट्राई सीरीज जीत जाते तो आपका आत्मविश्वास ऊंचा होता.हर खिलाड़ी का आत्मविश्वास ऊंचा होता.


बाबर आजम की ओपनिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है. उनकी ओपनिंग करने पर सवाल खड़े किए  जा रहे हैं. अब बासित अली ने भी सवाल उठाते हुए कहा- 

किसने बाबर आजम को पारी की शुरुआत करने के लिए कहा. मैं हैरान हूं, वह कौन हैं. कैसे पागल लोग हैं. वह नंबर तीन पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50- 70 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने उसे भी रोक दिया. अब ट्राई सीरीज में तीन मैचों में सिर्फ 62 रन बनाए. यह अप्रोच हैं. यह सोच रही है. 


बाबर की बल्लेबाजी की स्थिति के बारे में अपनी बात को दोहराते हुए बासित अली  ने सचिन तेंदुलकर से तुलना की, मगर उन्‍होंने इस पर  जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने अपने स्टार बल्लेबाज को गलत तरीके से संभाला है. उन्‍होंने कहा- 

वे कहते हैं कि सचिन ने भी पारी की शुरुआत की और श्रीलंका में अपने पहले मैच में शतक बनाया,लेकिन आपने बाबर को नंबर 3 से हटा दिया, जहां वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे और अब आपने उनकी लय बिगाड़ दी है. 


पाकिस्‍तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्‍यूजीलैंड का सामना करेगी. बासित अली  का कहना है कि टीम को अपने पहले मैच पर ध्‍यान देना चाहिए, ना कि भारत के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर. उन्‍होंने कहा- 

हम भारत के मैच को लेकर बात  कर रहे हैं, मगर हमें पहले न्‍यूजीलैंड को लेकर सोचना चाहिए. क्‍या यह टीम उनके खिलाफ खेलेगी. क्‍या पिच ऐसी होगी? क्‍या सलमान आगा 10 ओवर फेकेंगे.


बासित अली का यह भी कहना है कि कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान स्‍क्‍वॉड पर पूरा भरोसा नहीं था. खासकर फहीम अशरफ को लेकर. उन्‍होंने कहा-

हम भारत के मैच को लेकर बात  कर रहे हैं, मगर हमें पहले न्‍यूजीलैंड को लेकर सोचना चाहिए. क्‍या यह टीम उनके खिलाफ खेलेगी. क्‍या पिच ऐसी होगी? क्‍या सलमान आगा 10 ओवर फेकेंगे.

ये भी पढ़ें-

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर बीसीसीआई सेक्रेटरी का बड़ा बयान, बोले- मुझे नहीं लगता कि...

बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले बड़ा झटका, पाकिस्‍तानी स्‍टार के लिए आई बुरी खबर, जानें क्‍या है पूरा मामला

WPL 2025: ऋचा घोष-एलिस पैरी के विस्फोटक खेल से आरसीबी का रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ आगाज, गार्डनर के तूफान के बाद भी हारा गुजरात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share