सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाल टी20 टीम इंडिया ने 28 सितंबर के दिन पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 ट्रॉफी जीती. लेकिन अभी तक टीम इंडिया के खिलाड़ी इस ट्रॉफी को छू नहीं सके हैं और मोहसिन नकवी की जिद के चलते अब बीसीसीआई उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने को तैयार है. भारतीय बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चीफ मोहसिन नकवी को लेटर लिखकर ट्रॉफी लौटाने को कहा था लेकिन नकवी नहीं माने तो अब बीसीसीआई इस मुद्दे को आईसीसी के सामने रखकर नकवी को चारों तरफ से घेरना चाहेगी. इसमें भारतीय बोर्ड को श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे देशों का समर्थन भी प्राप्त है.
ADVERTISEMENT
ट्रॉफी लेकर क्यों भाग गए थे नकवी ?
एशिया कप की ट्रॉफी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से नहीं लेने का प्रोटेस्ट किया तो नकवी ये ट्रॉफी टीम इंडिया को किसी दूसरे के हाथ से सौंपने के बजाए अपने साथ ऑफिस लेकर चले गए. इसके बाद से एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर विवाद जारी है.
एसीसी को लिखा था लेटर
बीसीसीआई ने आईसीसी के पास जाने से पहले एसीसी को लेटर लिखकर कड़े शब्दों में ट्रॉफी लौटाने को कहा तो जवाब मे नकवी नहीं माने और उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का कोई आदमी या फिर खिलाड़ी दुबई आकर मुझसे ट्रॉफी ले सकता है, मैं देने को तैयार हूं. लेकिन बोर्ड नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेना चाहता.
बीसीसीआई का क्या है अगला कदम ?
अब नकवी जिद पर अड़े हैं तो स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि बीसीसीआई इस मसले को आईसीसी के सामने रखेगी. जहां नकवी के हर एक करतूत को आईसीसी की मीटिंग में सामने रखा जाएगा. आईसीसी की ये मीटिंग चार से सात नवंबर तक दुबई में होगी. इस मीटिंग मे ही एशिया कप ट्रॉफी और नकवी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
मोहसिन नकवी से ट्रॉफी क्यों नहीं लेना चाहता भारत ?
मोहसिन नकवी की बात करें तो एसीसी चीफ होने के साथ-साथ वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. जबकि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. पाकिस्तान राजनीति मे सक्रिय होने और पहलगाम अटैक के चलते भारत अब नकवी के हाथ से कतई ट्रॉफी नहीं लेना चाहता है.
ये भी पढ़ें :-
शमी और अजीत अगरकर के विवाद पर अश्विन ने बताई अंदर की बात, कहा - सही में सेलेक्टर्स और प्लेयर्स...
IND vs AUS: भारत एडिलेड में 17 साल से नहीं हारा वनडे, कमाल का है रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT