BCCI Naman Awards: सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मांधना बेस्ट क्रिकेटर तो अश्विन को मिलेगा खास सम्मान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2023-24 के नमन अवार्ड्स का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई नमन अवार्ड्स एक फरवरी 2025 को मुंबई में दिए जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar (Getty)

Story Highlights:

बीसीसीआई नमन अवार्ड्स में सरफराज खान और आशा सोभना को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए चुना गया.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान मिलेगा.

अक्षय टोटरे को बेस्ट अंपायर के सम्मान से नवाजा जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2023-24 के नमन अवार्ड्स का ऐलान कर दिया है. इसके तहत महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. उन्हें भारतीय क्रिकेट में दो दशक से ज्यादा समय तक अमूल्य योगदान के चलते इस सम्मान के लिए चुना गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को पुरुषों व स्मृति मांधना को महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर चुना गया. संन्यास ले चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड दिया जाएगा. सरफराज खान को पुरुषों और आशा सोभना को महिलाओं में बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए नवाजा गया. बीसीसीआई नमन अवार्ड्स एक फरवरी 2025 को मुंबई में दिए जाएंगे. 

सचिन 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. इस दौरान उन्होंने कई अद्भुत और अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाए. उनके नाम 100 इंटरनेशनल सेंचुरी और 34357 रन हैं. 16 साल की उम्र में सचिन ने टीम इंडिया में कदम रखा था. वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. साथ ही इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं.

जसप्रीत बुमराह तीसरी बार बेस्ट क्रिकेटर

 

वहीं बुमराह को तीसरी बार पुरुष कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने गए. उन्हें पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. वे अभी टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2024 में 13 टेस्ट में 7 विकेट लिए थे. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए थे. इससे भारत ने दूसरी बार यह खिताब जीता था. बुमराह को सालभर के शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया था.

स्मृति मांधना चौथी बार बार बेस्ट क्रिकेटर

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना को चौथी बार इस कैटेगरी में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने इससे पहले 2017-18, 2020-21 और 2021-22 के सीजन में भी यह सम्मान हासिल किया था. साल 2024 में मांधना ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाए थे. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 57.46 की औसत से 747 रन रहे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में स्मृति ने एक शतक लगाया तो टी20 में 21 पारियों में आठ अर्धशतकों से 763 रन बनाए.
 

संख्या अवार्ड विजेता टीम/स्टेट एसोसिएशन
1 जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: बेस्ट वीमन क्रिकेटर (जूनियर घरेलू) ईश्वरी अवसारे महाराष्ट्र
2 जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: बेस्ट वीमन क्रिकेटर (सीनियर घरेलू)  प्रिया मिश्रा दिल्ली
3 जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट हेमूचुड़ेशन जगनाथन तमिलनाडु
4 जगमोहन डालमिय ट्रॉफी: विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन लक्ष्य रायचंदानी उत्तराखंड
5 एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट विष्णु भारद्वाज मध्य प्रदेश
6 एमए चिदम्बरम ट्रॉफी:  कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक काव्य तेवतिया उत्तर प्रदेश
7 एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक विकेट नेझेको रुपरियो नगालैंड
8 एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक विकेट पी विद्युत तमिलनाडु
9 एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक रन हेम छेत्री नगालैंड
10 एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक रन अनीश केवी कर्नाटक
11 माधवराव सिंधिया अवार्ड::रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक विकेट मोहित जांगड़ा मिजोरम
12 माधवराव सिंधिया अवार्ड::रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक विकेट तनय त्यागराजन हैदराबद 
13 माधवराव सिंधिया अवार्ड:रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक रन अग्नि चोपड़ा मिजोरम
14 माधवराव सिंधिया अवार्ड: रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक रन रिकी भुई आंध्र प्रदेश
15 लाला अमरनाथ अवार्ड (घरेलू लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर) शशांक सिंह छत्तीसगढ़ा
16 लाला अमरनाथ अवार्ड (रणजी ट्रॉफी बेस्ट ऑलराउंडर) तनुष कोटियन मुंबई
17 घरेलू क्रिकेट में बेस्ट अंपायर अक्षय टोटरे  
18 बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन  
19 वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट (महिला) दीप्ति शर्मा  
20 वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन (महिला) स्मृति मांधना  
21 बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला) आशा सोभना  
22 बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष) सरफराज खान  
23 बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला) स्मृति मांधना  
24 पॉली उमरीगर बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (पुरुष) जसप्रीत बुमराह  
25 बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड आर अश्विन  
26 कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सचिन तेंदुलकर  

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share