IND vs BAN: आलोचनाओं के बीच कानपुर स्‍टेडियम के सपोर्ट में उतरे बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष, कहा- जब इसे मैच दिया गया था तो...

भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्‍ट मैच का तीसरा दिन गीले आउटफील्‍ड के कारण रद्द हो गया था.

Profile

SportsTak

कानपुर टेस्‍ट में बांग्‍लादेश के खिलाफ शॉट लगाते रोहित शर्मा

IND vs BAN: आलोचनाओं के बीच कानपुर स्‍टेडियम के सपोर्ट में उतरे बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष, कहा- जब इसे मैच दिया गया था तो...

Highlights:

कानपुर स्‍टेडियम के ड्रेनेज सिस्‍टम पर सवाल

कानपुर स्‍टेडियम की हो रही है आलोचना

कानपुर का ग्रीन पार्क स्‍टेडियम भारत के सबसे पुराने वेन्‍यू में से एक है. हालांकि बीते दो दिनों से इस स्‍टेडियम की काफी आलोचना हो रही है. दरअसल इस मैदान पर भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच खेला रहा है. जिसका तीसरा दिन गीले आउटफील्‍ड के कारण धुल गया था. जिसके बाद इस स्‍टेडियम के ड्रेनेज सिस्‍टम पर सवाल खड़े होने लगे. इतना ही नहीं इस स्‍टेडियम को भविष्‍य में टेस्‍ट मैच की मेजबानी ना दिए जाने की भी बात उठने लगी थी. इन आलोचनाओं के बीच बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष कानपुर स्‍टेडियम के सपोर्ट में उतरे. उन्‍होंने कहा-

 

आलोचना के हम आदी हो चुके हैं. जब कानपुर को मैच दिया गया था, तब भी मेरी आलोचना हुई थी और जब यह (खराब ड्रेनेज) हुआ, तब भी मेरी आलोचना हुई. 80 साल में यह पहली बार था कि बारिश के कारण हम दो दिनों तक मैच की मेजबानी नहीं कर सके. 

शुक्‍ला ने आगे कहा- 

इतिहास गवाह है कि कानपुर में कोई भी मैच रद्द नहीं हुआ है. दुनिया में कई ऐसे मैदान हैं, जहां बारिश की वजह से मैच रद्द हुए हैं. इसलिए यहां अगर दो दिन तक मैच नहीं हो पाया, तो मुझे नहीं लगता कि इस पर इतना हंगामा होना चाहिए. 

बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष ने कहा-  

जब ये मैदान और स्टेडियम बन रहा था, तब ये टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं थीं. अब टेक्नोलॉजी उपलब्ध हैं. जैसे लखनऊ स्टेडियम में हमारे पास वो टेक्नोलॉजी है और वाराणसी में हम एक और स्टेडियम बना रहे हैं. वहां हमारे पास बारिश के पानी को निकालने के लिए हाई-टेक, आधुनिक तकनीक है. यहां भी हम योजना बना रहे हैं. यहां आते ही मेरी गर्वमेंट अधिकारियों से लंबी चर्चा हुई, क्योंकि यह स्टेडियम सरकार का है. हम उनसे सहमत हैं. इसलिए अब इसके लिए मैदान खोदना होगा, नई तकनीक लागू करनी होगी और सब कुछ करना होगा. इसलिए यहां आने के तुरंत बाद मैंने अधिकारियों से चर्चा की और वे भी इसी बात पर सहमत हैं और मुझे लगता है कि हम जल्द ही यहां की स्थितियों को बेहतर बना पाएंगे. 
 

बारिश और गीले आउटफील्‍ड की वजह से कानपुर टेस्‍ट के सात सेशन बर्बाद हो गए थे. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो गया था. जबकि दूसरा दिन बारिश के कारण धुल गया. तीसरे दिन गीले आउटफील्‍ड के कारण खेल नहीं पाया था. चौथे दिन कानपुर टैस्‍ट 35 ओवर से आगे बढ़ा. जहां भारतीय अटैक ने मेहमान टीम की पहली पारी को 233 रन पर रोक दिया. इसके बाद भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share