IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस दिन लगेगी खिलाड़ियों की बोली! मेगा ऑक्‍शन के वेन्‍यू पर भी बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष ने दी अपडेट, कहा-विदेश में...

बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने बताया कि नवंबर के आखिर में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्‍शन का आयोजन हो सकता है.

Profile

SportsTak

नवंबर के आखिर में हो सकता है आईपीएल मेगा ऑक्‍शन

BCCI vice-president Rajeev Shukla said IPL mega auction will be held towards end of November

Highlights:

नवंबर के आखिर में हो सकती है आईपीएल 2025 की नीलामी

वेन्‍यू पर जल्‍द ही लिया जाएगा फैसला

बीसीसीआई ने बीते दिनों आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन से पहले रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया. सभी फ्रेंचाइजियों को 31 अक्‍टूबर तक अपने रिटेंशन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी करनी होगी. नियमों के ऐलान के साथ ही फ्रेंचाइज अपनी लिस्‍ट की तैयारी में जुट गई है. बीते दिनों हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में रिटेंशन, फ्रेंचाइज पर्स, इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर, इंजरी रिप्‍लेयमेंट को लेकर कई फैसले लिए गए.

हालांकि मीटिंग में मेगा ऑक्‍शन की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था. अब भारत और बांग्‍लादेश के बीच चल रहे कानुपर टेस्‍ट के दौरान बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन के आयोजन को लेकर बड़ी जानकारी है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शुक्‍ला ने बताया कि मेगा ऑक्‍शन का आयोजन कब हो सकता है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि आईपीएल मेगा ऑक्‍शन नवंबर के आखिर में होगा और ऑक्‍शन के वेन्‍यू पर अभी फैसला होना बाकी है. उन्होंने कहा-  

हम वेन्‍यू फाइनल कर रहे हैं, संभवत आईपीएल की नीलामी नवंबर के आखिर में होगी. नीलामी के लिए सभी विकल्प खुले हैं, चाहे भारत में हो या विदेश में. पिछली बार ये दुबई में हुई थी. विदेश में लोग ऐसे आयोजनों का अधिक आनंद लेते हैं.


मीटिंग में रिटेंशन पर लिए ये बड़े फैसले


 
रिटेंशन नियमों को लेकर बात करें तो फ्रेंचाइज राइट टू मैच समेत ज्‍यादा से ज्‍यादा कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इस मेगा ऑक्‍शन में राइट टू मैच कार्ड की वापसी हुई है. पिछली बार 2017 मेगा ऑक्‍शन में इस कार्ड का इस्‍तेमाल किया गया था. इस कार्ड के इस्‍तेमाल से फ्रेंचाइज ऑक्‍शन के दौरान बोली लगने पर भी अपने खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. फ्रेंचाइजियों में पर्स में भी बंपर इजाफा हुआ है. ऑक्‍शन पर्स को 100 से बढ़ाकर 120 करोड़ का कर दिया गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के लिए अहम फैसलों में से एक बड़ा फैसला उन प्‍लेयर्स पर बैन लगाने का है, जो ऑक्‍शन में बिकने के बावजूद लीग से अपना नाम वापस ले लेते हैं. ऐसे प्‍लेयर्स को दो सीजन के लिए आईपीएल या फिर आईपीएल ऑक्‍शन में शामिल से बैन कर दिया जाएगा. इस आईपीएल के लिए भी इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम को बनाए रखा है. वहीं आईपीएल 2025 से टीमें लीग स्‍टेज में 12वें मैच तक चोटिल खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकती हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share