IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जहां पर्थ के मैदान में जारी है. वहीं भारत की महिला टीम इंडिया को भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को एक बड़ा झटका लगा और उनकी कप्तान व स्टार खिलाड़ी एलिसा हीली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. जबकि हीली की जगह 21 साल की जॉर्जिया वोल को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
एलिसा हीली हुईं बाहर
एलिसा हीली की बात करें तो आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उनके घुटने में चोट आ गई थी. इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहीं थी और पांच दिसंबर से ब्रिसबेन के मैदान में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी वह वापसी नहीं कर सकेंगी. जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी उनके खेलने पर संदेह जारी है.
हीली की जगह कौन करेगा कप्तानी ?
एलिसा हीली की जगह ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम में जॉर्जिया वोल को शामिल किया गया है. जॉर्जिया अभी तक 68 टी20 मैचों में 1213 रन बना चुकी हैं और उनके नाम 10 विकेट भी दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया की महिला राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने कह कि जॉर्जिया वोल ने गर्मियों में अच्छी शुरुआत की है और पिछले कई सालों में वह अपनी क्षमता को साबित कर चुकी हैं. जबकि एलिसा हीली की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी ताहलिया मैक्ग्रा करती नजर आएंगी.
कबसे होगा वनडे सीरीज का आगाज
महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज पांच दिसंबर से ब्रिसबेन के मैदान में होगा. इसके बाद आठ दिसंबर को दूसरा वनडे मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है. जबकि 11 दिसंबर को सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: