Champions Trophy 2025 के शेड्यूल पर पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और कप्तान रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 28 साल बाद पहली बार...

Champion Trophy 2025 Schedule : आईसीसी ने अगले साल 2025 के फरवरी माह में होने वाली चैंपियंस ट्राफी का शेड्यूल जारी कर दिया और इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

Mohammad Rizwan and Mohsin Naqvi in frame

रिजवान और मोहसिन नकवी

Highlights:

Champion Trophy 2025 : चैंपियंस ट्राफी का शेड्यूल आया सामने

Champion Trophy 2025 : दुबई में मैच खेलेगा भारत

Champion Trophy 2025 : मोहसिन नकवी और रिजवान ने जताई ख़ुशी

Champion Trophy 2025 Schedule : आईसीसी ने अगले साल 2025 के फरवरी माह में होने वाली चैंपियंस ट्राफी का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा और 19 फरवरी से आगाज होगा. जबकि 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी और अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो उसे भी दुबई में ही आयोजित किया जाएगा. आठ टीमों के बीच होने वाले दमदार टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. इस शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और कप्तान रिजवान ने खुश जताई है. 


मोहसिन नकवी ने क्या कहा ?


2025 चैंपियंस ट्राफी के अंतर्गत टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला दुबई के मैदान में खेलेगी. इस शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, 

मुझे काफी ख़ुशी है कि इस बार समानता के आधार पर फैसला किया गया है. जो कि हमारे खेल को परिभाषित करने वाले सहयोग और भावना को दर्शाता है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के लिए मील का पत्थर साबित होगी. मैं आईसीसी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान प्राप्त करने में रचनात्मक भूमिका निभाई. 


वहीं पाकिस्तान टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान बोर्ड की प्रेस रिलीज में कहा, 

चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और ये एक शानदार मौका है. क्योंकि पाकिस्तान में 28 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है. ये काफी स्पेशल है और हम डिफेंडिंग चैंपियन हैं. हम अपने घरेलू फैंस के सामने खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


9 मार्च  को होगा फाइनल 


चैंपियंस ट्राफी के शेड्यूल की बात करें तो 19 फरवरी को पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा. इसके अलावा पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची के मैदान में मैच होंगे. जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. साल 2017 में चैंपियंस ट्राफी खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी. 

ये भी पढ़ें:

Champions Trophy Schedule : चैंपियंस ट्रॉफी के सभी 15 मैचों का पूरा शेड्यूल ये रहा, लेकिन इन 3 दिनों का गणित समझना सबसे ज्यादा जरूरी है

Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share