दुनिया में बढ़ते टी20 क्रिकेट के रोमांच के चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे स्टार खिलाड़ियों को एक बड़ा ऑफर मिला. कमिंस और हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का साथ छोड़ने के लिए टी20 फ्रेंचाइज ने एक दो नहीं बल्कि 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपये) अलग-अलग दोनों को देने का ऑफर दिया. मगर इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑफर को ठुकरा दिया.
ADVERTISEMENT
कमिंस और हेड को मिला बड़ा ऑफर
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड मे छपी खबर के अनुसार आईपीएल से जुड़े एक समूह ने कमिंस और हेड को अपने देश का क्रिकेट छोड़कर पूरे साल फ्रेंचाइज के लिए टी20 क्रिकेट खेलने पर मोटी रकम देने के प्रस्ताव रखा था. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने 10-10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के ऑफर के प्रस्ताव को नेशनल टीम के लिए ठुकरा दिया.
कमिंस और हेड को आईपीएल से कितना मिल रहा है ?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बीते सीजन रिटेन करते हुए 18 करोड़ की रकम दी थी. जबकि सलामी बल्लेबाज हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये दिए थे.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साल मे कितना कमाते हैं ?
ऑस्ट्रेलिया के टॉप खिलाड़ियों की कमाई पर नजर डालें तो एक खिलाड़ी सालाना 1.3 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि करीब आठ करोड़ की कमाई नेशनल टीम से करता है. जबकि कमिंस बतौर कप्तान होने के नाते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल मे तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं, जो कि 10 मिलियन डॉलर की अपेक्षा काफी कम है.
ऑस्ट्रेलिया मे क्रिकेटर्स की सैलरी काफी कम ?
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स पूरी दुनिया में फेमस हैं लेकिन उनकी सिलरी उस हिसाब से उनके ही देश मे बाकी फेमस एथलीट के हिसाब से काफी कम है. उनके एनबीए खिलाड़ी जोश गिडे (38 मिलियन डॉलर) और डायसन डेनियल (12 मिलियन डॉलर), एनएफएल चैंपियन जॉर्डन मैलाटा (34 मिलियन डॉलर) और एफ1 स्टार ऑस्कर पियास्ट्री (40 मिलियन डॉलर) तगड़ी कमाई करते हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्या कदम उठा सकता है ?
ऑस्ट्रेलिया में आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली बिग बैश लीग पूर दुनिया में काफी लोकप्रिय है. अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस लीग को प्राइवेट कर देता है तो भारत की आईपीएल फ्रेंचाइज के मालिक बीबीएल में भी इन्वेस्ट करके इस लीग में चार चांद लगा सकते हैं. जिससे खिलाड़ियों की जेंब पैसों से भर सकती है.
ये भी पढ़ें :-
कोहली के जिगरी दोस्त को भी नहीं है भरोसा, कहा- वर्ल्ड कप खेलने की गारंटी नहीं
पृथ्वी शॉ का मुंबई के खिलाड़ियों से झगड़ा, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video
ADVERTISEMENT