दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जीती अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ट्रॉफी, बल्ले से छाए नाज तो विक्रांत-राजीव ने गेंद से किया कमाल

आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरने से यूपीएसजेए की टीम लक्ष्य से महज 4 रन दूर रह गई . मीडिया क्रिकेट का ये फाइनल अंत तक सांसें रोकने वाला रहा जिसमें दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 4 रन से बाजी मार ली. निखिल नाज मैन ऑफ द मैच रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम

Story Highlights:

दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने रोमांचक फाइनल में मेजबान यूपीएसजेए को सिर्फ 4 रनों से हरा दिया

निखिल नाज की नाबाद 46 रनों की पारी और भानु प्रताप के 33 रनों ने दिल्ली को 160 रनों तक पहुंचाया

डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने मेजबान यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूपीएसजेए) को महज 4 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के हीरो निखिल नाज और दिल्ली के गेंदबाज रहे.

आखिरी ओवर में दिल्ली ने मारी बाजी

मैच बेहद करीबी और अंतिम ओवर तक रोमांच से भरा रहा. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए. शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, 35 रन पर दो विकेट गिर गए थे. लेकिन निखिल नाज ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. उनका साथ देते हुए भानु प्रताप ने तेजी से 17 गेंदों में 33 रन जोड़े, दो चौके और दो छक्के लगाए.

जवाब में यूपीएसजेए की टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई, लेकिन आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाकर 156 रन पर ऑलआउट हो गई. तीन गेंदें बाकी रहते हार हुई. टीम की तरफ से मयूर शुक्ला ने 31 गेंदों पर 48 रन बनाए, जबकि राजीव आनंद ने 31 और राम बालक ने 26 रन का योगदान दिया.

गेंदबाजी में विक्रांत-राजीव का कमाल

गेंदबाजी में दिल्ली के राजीव पांडे और विक्रांत गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए, जबकि निखिल नाज, विवेक और भानु प्रताप ने एक-एक विकेट हासिल किया. वहीं फील्डिंग में अनूप देव ने मैदान मारा. अनूप ने दो रनआउट्स कर टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया. इसके अलावा उन्होंने एक कमाल का कैच भी लिया.

मैन ऑफ द मैच का खिताब निखिल नाज को मिला. मैन ऑफ द सीरीज यूपीएसजेए के मयूर शुक्ला बने. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भानु प्रताप और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजीव पांडे चुने गए. समापन समारोह में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह और बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार सौंपे. इस टूर्नामेंट ने मीडिया जगत के खिलाड़ियों को एक शानदार मंच दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share