इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए कसी कमर, 8 स्पिनर्स के साथ तैयारी, देखिए किस-किसका किया गया सेलेक्शन

इंग्लैंड और भारत की पुरुष टीमों के बीच जनवरी 2024 से पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. इंग्लिश टीम 2012 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

Profile

Shakti Shekhawat

इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्रैक्टिस के दौरान.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्रैक्टिस के दौरान.

Highlights:

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यूएई में ट्रेनिंग कैंप लगाने का फैसला किया है.इंग्लैंड के ट्रेनिंग कैंप में 21 युवा खिलाड़ियों को चुना गया है.

भारत में वर्ल्ड कप 2023 की धूम के बीच इंग्लैंड ने अगले साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उसने अगले महीने यूएई में ट्रेनिंग कैंप लगाने का फैसला किया है. यह कैंप 16 नवंबर से सात दिसंबर तक चलेगा. इसमें 21 युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. दिलचस्प बात है कि इनमें से आठ स्पिनर्स हैं. इन्हें खासतौर से अगले साल के दौरे को ध्यान में रखते हुए चुना गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2024 से पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी. यह वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में भारत की तीसरी और पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी. इंग्लैंड 2012 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है और अभी तक डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाया है जबकि टीम इंडिया लगातार दो बार फाइनल खेल चुकी हैं.

 

इंग्लैंड की ओर से चुनी गई ट्रेनिंग स्क्वॉड में रेहान अहमद, जॉश डीकेरेस, जेम्स रयू और टॉम लावेस के नाम शामिल हैं. इंग्लिश टीम हालिया समय में स्पिन मोर्चे पर कमजोर रही है. उसने पिछले दौरों पर भारत में मोईन अली, डॉम बेस, जैक लीच जैसे नामों को आजमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मोईन ने एशेज सीरीज के दौरान संन्यास से वापसी की थी लेकिन अब फिर से यह फॉर्मेट छोड़ दिया. आदिल रशीद केवल सफेद गेंद क्रिकेट में ही खेलते हैं. ऐसे में टीम के पास स्पिन डिपार्टमेंट में भरोसे लायक नाम नहीं है. लीच अभी पीठ में चोट की वजह से जूझ रहे हैं.

 

4 युवा पेसर्स को भी किया शामिल

 

रेहान इंग्लैंड के लिए भारत दौरे पर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान दौरे से टेस्ट करियर शुरू किया था. वे लेग स्पिनर हैं और निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं. ऑफ स्पिनर डीकेरेस ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन एक में 27 विकेट चटकाए थे. ट्रेनिंग स्क्वॉड में मैथ्यू फिशर, मैथ्यू पॉट्स, जॉश टंग और ब्राइडन कार्स जैसे नामों को भी चुना गया है. ये सभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख चुके हैं.

 

इंग्लैंड लॉयंस ट्रेनिंग ग्रुप


रेहान अहमद, जॉर्ज बाल्डरसन, शोएब बशीर, जॉश बोहानन, ब्रायडन कार्स, जैक कार्सन, जेम्स कोल्स, जॉश डीकेरेस, मैथ्यू फिशर, टॉम हार्टली, लिंडन जेम्स, टॉम लावेस, डेन मूजली, कैलम पार्किंसन, मैथ्यू पॉट्स, ऋषि पटेल, ऑली प्राइस, जेम्स रयू, ऑली रॉबिनसन, जॉश टंग और जॉन टर्नर. 

 

ये भी पढ़ें

युवराज सिंह का 16 साल पुराना सबसे तेज टी20 फिफ्टी का भारतीय रिकॉर्ड टूटा, इस खिलाड़ी ने 11 गेंद में ठोका पचासा
बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी से की शिकायत, अपने खिलाड़ियों से गलत बर्ताव का लगाया आरोप
मोहम्मद रिजवान की टीम ने लिया ऐतिहासिक फैसला, दीपक चाहर की मदद करने वाली महिला क्रिकेटर को बनाया बॉलिंग कोच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share