नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरुआत से पहले टीम इंडिया में काफी बवाल देखने को मिला. राहुल द्रविड़ को यहां कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी तो वहीं विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को वनडे और टी20 का नया कप्तान बनाया गया. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा बवाल तब देखने को मिला जब विराट ने टेस्ट कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा को यहां टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया जाएगा जिसके बाद पूरा जिम्मा अंत में रोहित और राहुल द्रविड़ पर होगा. इसी को देखते हुए शोएब अख्तर ने अब टीम इंडिया की इस जोड़ी पर स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में अपनी राय दी है.
ADVERTISEMENT
रोहित पर बड़ी जिम्मेदारी
ओमान में खेली जा रही Howzat लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान स्पोर्ट्स तक से बातचीत में अख्तर ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. एक कप्तान को रूप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये तो समय बताएगा लेकिन मुझे लगता है कि उनके कंधे पर काफी बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है. अख्तर ने यहां राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की और कहा कि, उनकी साख पर कोई संदेह नहीं है, उनकी बल्लेबाजी, उनकी कोचिंग पर कोई संदेह नहीं है लेकिन जो मायने रखता है वह यह है कि वह अब क्या कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि वह कुछ सही करेंगे लेकिन वो तो समय बताएगा.
बता दें कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि दोनों के सामने कई बड़े दौरे तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप भी है. ऐसे में बड़ी टीमों के खिलाफ इन दोनों का बड़ा टेस्ट होगा. फैंस यहां इस जोड़ी की तुलना विराट- शास्त्री से भी करेंगे.
रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 22 बार भारत का नेतृत्व किया है और 18 मैच जीतकर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है और उनकी जीत का प्रतिशत 81.81 प्रतिशत है. रोहित ने 10 एकदिवसीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, और उनमें से 8 जीते हैं. रोहित का वनडे में जीत प्रतिशत 80 का है. रोहित ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे कप्तानी की शुरुआत की.