Exclusive | विराट कोहली अगर नही गए इंग्लैंड तो टीम इंडिया को क्या होगा तगड़ा नुकसान? नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा - 14 शतक वाला जब नंबर 4 पर...

Virat Kohli : आईपीएल 2025 सीजन के बीच विराट कोहली के संन्यास की बात सामने आई तो नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि टेस्ट टीम इंडिया को कैसे होगा तगड़ा नुकसान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli : विराट कोहली लेना चाहते हैं टेस्ट से संन्यास

Virat Kohli : नवजोत सिंह सिद्धू ने बतया उनकी जगह भरना मुश्किल

Virat Kohli :  आईपीएल 2025 सीजन के बीच जैसे ही विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बाद मीडिया में सामने आई. इसके बाद से क्रिकेट जगत में हलचल का दौर पैदा हो गया है. क्योंकि आईपीएल के बाद टेस्ट टीम इंडिया को इंग्लैंड के कठिन दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट से दूर होने की बात किसी को हजम नहीं हो रही है. ऐसे में विराट कोहली के जाने से टीम इंडिया को क्या नुकसान होगा? इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सब कुछ बता दिया. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा ?

विराट कोहली के देश से बाहर टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन को सराहते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 

विराट कोहली के घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक हैं. इंग्लैंड में 2018 में उन्होंने 60 की औसत से रन बनाए थे. 14 शतक बनाने वाला बंदा जब नंबर चार पर खेलेगा ना तो करीब पिछले 30 से 35 सालों से नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर और फिर विराट कोहली को देखते आ रहे हैं. इसलिए नंबर चार पर जब अनुभवी बल्लेबाज खेलता है तो टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बीच का वह ब्रिज बनाता है. अगर विराट कोहली की जगह आप भरना चाहोगे तो सब कुछ अस्त व्यस्त हो जाएगा. विराट कोहली के साथ मैच विनिंग टीम निकलती है लेकिन कोहली के बगैर आप बचने वाली टीम फिर बल्लेबाजी लंबी करोगे और गेंदबाजी में दिक्कत होगी तो बैलेंस बिगड़ जाएगा. 

9230 टेस्ट रन बना चुके हैं कोहली 

विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और इसके बाद से वह अभी तक टेस्ट टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं. बीते 14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए वह टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं.कोहली के नाम भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन दर्ज हैं और वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन के मुकाम के करीब भी हैं. ऐसे में कोहली के फैंस उनको टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों के मुकाम को पार करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए देखना चाहेंगे. इस समय कोई भी कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात को हजम नहीं कर पा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share