मैं तो विराट कोहली के शरीर में...गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान को लेकर दिया ऐसा बयान, चौंक गए फैंस

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की फिटनेस पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं विराट कोहली के शरीर में घुसना चाहूंगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के फिटनेस की तारीफ की

गंभीर ने कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं कोहली के शरीर में घुसना चाहूंगा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली की फिटनेस की तारीफ की है. गंभीर ने कहा कि विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिट क्रिकेटर हैं. ऐसे में विराट ने मजाक में कहा कि, मैं भी विराट जितना फिट होना चाहता हूं और उनके शरीर में घुसना चाहता हूं. गौतम गंभीर ने ये सभी बातें एबीपी समिट में कहा. गंभीर ने बताया कि, विराट कोहली की फिटनेस का जवाब नहीं है. 

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे? गौतम गंभीर के जवाब ने कर दिया सबकुछ साफ

मैं विराट के शरीर में घुसना चाहता हूं

विराट कोहली ने आगे कहा कि, अगर मुझे किसी क्रिकेटर के शरीर में घुसने का मौका मिलेगा तो विराट कोहली होंगे. क्योंकि वो इस टीम के सबसे फिट क्रिकेटर हैं. 

विराट की फिटनेस का क्या है राज?

बता दें कि विराट कोहली खुद को फिट रखने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हैं. वो हमेशा डाइट पर रखते हैं और अनुशासन में रहते हैं. अपनी डाइट को लेकर एक बार फिर विराट ने कहा था कि, मेरा 90 प्रतिशत खाना उबला हुआ होता है.मेरे खाने में कोई मसाला नहीं होता. सिर्फ सॉल्ट, पेपर और निंबू का इस्तेमाल करता हूं. मुझे खाने के स्वाद से ज्यादा मतलब नहीं होता है. मैं खाने को ऑलिव ऑइल में पकाता हूं. मैं कोई करी नहीं खाता. मैं सिर्फ दाल खाता हूं. मैं राजमा और लोबिया खाता हूं क्योंकि पंजाबी ये खाना नहीं छोड़ सकते.

क्या विराट- रोहित इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे?

गौतम गंभीर ने साफ कह दिया कि दोनों का कद नहीं बल्कि उनका प्रदर्शन ये तय करेगा कि वो भविष्य में टीम में रहेंगे या नहीं. गंभीर ने कहा कि, जब तक वो प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक वो टीम के भीतर रहेंगे. प्रदर्शन से ही उन्हें चुना जाएगा. कोई भी कोच, सेलेक्टर और बीसीसीआई ये नहीं तय कर सकता कि उन्हें कब तक खेलना है. हेड कोच ने कहा कि, उनका काम फेवरेट खिलाड़ियों को चुनना नहीं है. वहीं ये कोच का काम नहीं है कि वो टीम को चुनें. ये सेलेक्टर्स का काम है. मेरा काम उनको तैयार करना है जो टीम के लिए धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. 

'एसी कमरों में बैठने वाले कुछ लोग...', गौतम गंभीर ने सवाल उठाने वालों को लिया आड़े हाथों, जमकर सुनाई खरी-खोटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share