WTC FINAL 2025 : ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली खुशखबरी, फाइनल में इन चार दिग्गजों की मैदान पर वापसी तय

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून को WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी वापसी होनी तय है. इसमें बोलैंड, ग्रीन, ख्वाजा और लायन का नाम शामिल है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती पैट कमिंस एंड कंपनी

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जाना है

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 11 जून को होगा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम WTC खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी और ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा. इस बीच फिटनेस से जूझ रहे कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन की टीम में वापसी हो सकती है. 

इन 4 खिलाड़ियों से मजूबत होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

ग्रीन की पिछले साल अक्टूबर में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी.  ऐसे में ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान से दूर है. WTC फाइनल के लिए उनकी टीम के भीतर वापसी हो सकती है. कहा जा रहा है कि वो एशेज में भी खेल सकते हैं. क्रिकेट.कॉम. एयू की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. 

स्कॉट बोलैंड की भी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. ऐसे में आने वाले महीनों में वो मेलबर्न के मैदान पर तैयारी करेंगे.  बोलैंड को घुटने की दिक्कत थी और उन्होंने हाल ही में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. तैयारी को मजबूत करने के लिए वो काउंटी में खेल सकते हैं. 

उस्मान ख्वाजा की बात करें तो उन्हें हाल ही में शेफील्ड शील्ड में देखा गया था. लेकिन उनकी टीम 4 विकेट से हार गई. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC फाइनल में वो धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे. इस लिस्ट में जो आखिरी नाम जो है वो नाथन लायन हैं. लायन को श्रीलंका दौरे के दौरान कूल्हे की दिक्कत हुई थी. ऐसे में उन्होंने अपनी रिकवरी पर ध्यान दिया. इस दौरान वो शेफील्ड शील्ड क्रिकेट से दूर रहे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून को WTC फाइनल खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में हाल ही में कमाल दिखाया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर भारत को 3-1 से हराया. वहीं टीम ने 14 साल बाद श्रीलंका को पहली बार वॉर्न- मुरलीधरन ट्रॉफी में हराया. अगर सबकुछ सही रहा तो पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की मौजूदगी में ये टीम कमाल कर सकती है. तीनों ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर थे और ऐसा इसलिए था क्योंकि तीनों चोटिल थे.

ये भी पढ़ें: 

वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में जो बात कही उसे सुनकर दोनों दिग्गजों का माथा गरम हो जाएगा

सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार मिली दो हार तो चेतेश्वर पुजारा भड़क उठे, कहा - आपकी सफलता क्या है अगर 10 में...
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share